झुंझुनूं : नीट में सफल रहे जिले के होनहार

झुंझुनूं : नीट यूजी में जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिले के रसोड़ा की वंशिका ढाका ने ओबीसी कैटेगरी में 2920वीं रैंक हासिल की है। इनके पिता रामवतार एडवोकेट हैं और इनकी मम्मी वंदना सरकारी शिक्षक हैं। डाबड़ी बलौदा की कोमल जांगिड़ ने 15274वीं रैंक हासिल की है। कोमल ने ऑल इंडिया में ओबीसी कैटेगरी में 6264वीं रैंक हासिल की है। कोमल ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता सुनिल जांगिड़ व मम्मी सुभिता, दादा रामेश्वर जांगिड़ को दिया।

जिले के महराना हाल गणेश नगर झुंझुनूं की रेणुका सीगड़ ने ऑल इंडिया में 2810 व ओबीसी कैटेगरी में 851वीं रैंक हासिल की है। सिरियासर खुर्द के निखिल जांगिड़ ने ऑल इंडिया में 1840 रैंक हासिल हुई है। निखिल का पहले प्रयास में चयन हुआ है। उसके पिता दिनेश जांगिड़ सरकारी शिक्षक हैं। रघुनाथपुरा के चेतन ने ओबीसी कैटेगरी में 2991वीं रैंक मिली है। चेतन के बड़े भाई रजत कुमार का भी नीट में 2021 में चयन हो चुका है। चेतन के पिता हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार रेपस्वाल साइबर सेल प्रभारी हैं।

एसएस मोदी विद्या विहार के तीन छात्राओं ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिब्लिटी कम इंट्रेंस टेस्ट में सफलता प्राप्त की है। प्राचार्य विजय मसीह ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट परीक्षा में पलक चौधरी, वंशिका ढाका व आकांक्षा ओला ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया है।

उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। विज्ञान विभाग के प्रभारी जितेंद्र दाधीच ने बताया कि यह परिणाम बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है। विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल, अकादमिक निदेशक रॉय सी पाल व स्टाफ ने बधाई दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget