झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना थाना क्षेत्र के भीर्र गांव में लगी मारुति बायोफ्यूल इंडस्ट्रीज पर कुछ युवकों ने देर रात को तोड़फोड़ की। इस दौरान बदमाश मुनीम के साथ मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए छीन ले गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया।
खामपुर थाना नारनौल निवासी रमेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने पुलिस को बताया कि पिछले पांच-छह महीने से भीर्र गांव में मारुति बायोफ्यूल इंडस्ट्रीज में मुनीम का काम करता है। 15 जून की रात करीब दस बजे वह ऑफिस में बैठा हुआ था। इस दौरान उसके साथ ऑफिस में मुनीम रोहिताश, बसंत और रसोई में काम करने वाला राजेश भी बैठा हुआ था। तभी एक काले रंग की कैम्पर गाड़ी आई, जिसमें 5-6 युवक सवार थे। जिन्होंने आते ही लाठी-डंडों से तोड़फोड़ वार करना शुरू कर दिया और उसे घायल कर दिया।
इस दौरान आरोपियों ने मुनीम से तिजोरी की चाबी मांगी, लेकिन जब उसने उसके पास चाबी नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटकर कर बेहोशी की हालत में पटक दिया और मिल चलाने के लिए बीस लाख देने की डिमांड की। पीड़ित ने बताया कि आरोपी जयसिंहपुरा के रहने वाले हैं और आपस में गुड्डू, पोपड़ आदि नाम से पुकार रहे थे। इसके बाद आरोपी जाते समय ऑफिस के गले में रखें डेढ़ लाख रुपए निकाल कर ले गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे घायलावस्था में बुहाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इसके अलावा बुहाना के बीकानेर मिष्ठान भंडार पर भी कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़ कर मारपीट करने का मामला भी सामने आया है।
बुहाना सीआई महेंद्र सिंह ने बताया कि तेल फैक्ट्री और मिष्ठान भंडार की दुकान पर कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़, मारपीट करने की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की टीम में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।