जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए हाई अलर्ट घोषित किया है। डिस्कॉम ने अस्पतालों जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर आपूर्ति को हर हाल में चालू रखने के लिए सभी इंजीनियर्स को विशेष निर्देश जारी किए हैं। बिपरजॉय चक्रवात के दौरान डिस्कॉम के अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय नही छोड़ सकेंगे। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने ‘‘बिपरजॉय चक्रवात’’ को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों एवं अन्य आवश्यक जगहों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अगर आवश्यक हो तो वहा डिस्कॉम का टेक्निकल स्टाफ भी नियुक्त किया जाए।
अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के सभी 11 जिले भी इस चक्रवात के प्रभाव क्षेत्र में आते है। चक्रवात के खतरे को देखते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। साथ ही टेक्निकल टीम के साथ आवश्यक मटेरियल की भी पहले से प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने निर्देश दिए कि एफआरटी टीम अलर्ट पर रहे तथा समयबद्व उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करे। निर्वाण ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि अगर चक्रवात के कारण विद्युत सप्लाई में कुछ विलंब हो जाए तो वे डिस्कॉम कर्मचारियों को अपना सहयोग देवें।
इन माध्यमों से दर्ज कराएं समस्याएं
टोल फ्री नम्बर- 18001806565 या 1912 (24 घण्टे)
व्हाट्सएप नम्बर- 9414000783
ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या- 9414046708
झुंझुनू सर्किल – 01592-232790, 7014078468
ट्विटर- @cccavvnl
फेसबुक- AVVNL Ajmer
ईमेल- ccavvnl@gmail-com
मोबाइल एप- ऊर्जा सारथी
वेब- www-urjamitra-com