जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय के संबंध में जिला प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए है। जिला प्रशासन के आपदा नियंत्रण कक्ष के द्वारा एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। जिसके मुताबिक तूफान के समय आमजन सुरक्षित स्थान पर रहें। बिजली गर्जन के समय पेड़, टिन, धातु की छतों के आसपास शरण एवं कच्चे मकानों में शरण ना लें । तूफान के समय टेलीफोन लाइनों तथा धातु के पाइप में विद्युत का संचार हो सकता है इसलिए इनसे दूर रहे। तूफान पर नजर रखें यदि हवा की रफ्तार अचानक थम जाती है तो यह नहीं समझे कि तूफान रुक गया है दूसरी दिशा से हवा फिर चल सकती है। वाहन चलाते समय वाहन को वृक्षों, बिजली की लाइनों तथा जलाशयों से दूर रखें एवं तूफान की स्थिति में वाहन के अंदर ही सकते सुरक्षित स्थान पर खड़े रहे। सरकार के द्वारा स्थानीय मीडिया द्वारा दी जाने वाली सूचना, चेतावनी एवं निर्देशों का पालन करें ।
इस दौरान भारत सरकार की दामिनी विद्युत सचेत एप का प्रयोग करें । तूफान के बाद जानकारी और निर्देशों के लिए स्थानीय रेडियो, टेलीविजन, संचार के साधनों को सुनना जारी रखें । क्षतिग्रस्त गिरे हुए बिजली के खंभे डूबे हुए बिजली के तारों से दूर रहें और तुरंत नजदीकी विद्युत स्टेशन या पुलिस स्टेशन को सूचित करें। यदि संभव हो तो घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा दें एवं जरूरत पड़ने पर उसे उसे नजदीकी अस्पताल ले जाएं एवं आवश्यकता हो तो सीपीआर (कार्डियो पलमोनरी रेस्पिरेशन) दें । इस दौरान बच्चों, बुजुगोर्ं, गर्भवती महिलाओं और विकलांगों को विशेष रूप से सहायता एवं मदद करें । आपदा की स्थिति में जिले में संचालित आपदा कक्ष के दूरभाष नंबर 01592-232 237 पर भी सूचना दी जा सकती है।