झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : कालबेलिये के बेटे ने किया कमाल:सरकारी स्कूल में पढ़कर 10वीं बोर्ड में लाए 94 फीसदी अंक

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : जनहित एकता समिति के अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला के नेतृत्व में केड की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले घुमन्तु जाती कालबेलिया हिरानाथ के बेटे बबलू का माला, मोंमेंटो सम्मान पत्र व इक्तिशो रुपये देकर स्वागत करते हुवे जाकिर ने बताया कि घर मे बिजली का बल्ब तक नही इस जमाने मे गैस चूल्हे का अभाव, छपर की छत के नीचे वक़्त पर खाना तक नसीब नही होता। फिर भी बबलू ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 10वी क्लास में 94 प्रतिशत अंक सरकारी स्कूल में पढ़ते हुवे लाकर, यह तय कर लिया कि शिक्षा की चाबी लेकर मंजिल में प्रवेश करेंगे सम्मान करते हुवे समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि अभावों में रहने वाला व्यक्ति किसी भी जाति धर्म का हो अगर सोच बड़ी करले तो मैदान भी बड़ा ही मिलेगा शिक्षा जिसके पास होगी वह व्यक्ति हर समाज की अग्रिम पंक्ति में बैठ सकता हैं. ऐसे बच्चों का सम्मान हर धर्म वर्ग जाती के लोगो को करना चाहिए।

स्वागत करने वालो में केड सरपंच रविराज सिंह राठौड़ केडिया राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल नत्थू सिंह जैफ, प्रिंसिपल शमसेर भिस्ती, शेर मोहम्मद, व्याख्यता रामस्वरूप खेदड़, वरिष्ठ अध्यापक सैय्यद सिकन्दर, वीटी उमेश खेदड़, टिटनवाड़ राजकीय प्रिंसिपल यूनुस क़ुरैशी आदि सभी लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget