डॉ. जुल्फिकार का शोध पत्र इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद पर पीएचडी व देश – विदेश में शोधकार्य करने वाले और उनके विचारों का प्रचार-प्रसार करने का बीड़ा उठाने वाले जिले के भीमसर गांव के युवा लेखक व चिन्तक डॉ. जुल्फिकार का इंटरनेशनल रेफर्ड और मल्टीफोकल रिसर्च जर्नल में शोध पत्र प्रकाशित किया गया हैं। यह शोध पत्र ‘विवेकानंद चिन्तन में धर्म एवं संस्कृति का योगदान’ विषय पर प्रकाशित किया गया है। यह शोध पत्र शोधार्थियों की महत्वपूर्ण सोच क्षमताओं को विकसित करने में और शोधकार्य में सही दिशा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।

इससे पहले भी डॉ. जुल्फिकार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) प्रोजेक्ट के तहत बांग्लादेश रामकृष्ण मठों पर शोध कार्य कर चुके हैं | विदित रहे डॉ. जुल्फिकार स्वामी विवेकानंद पर कई पुस्तकें भी लिख चुके हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget