हरियाणा : खापों को 9 जून का अल्टीमेटम खत्म होने का इंतजार, 10 को दिल्ली कूच के लिए ग्राउंड में उतरे पदाधिकारी

हरियाणा : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को आयोजित पंचायत में लिए गए फैसले के अनुसार चरखी दादरी जिले की खापों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिलहाल खाप पदाधिकारियों को 9 जून का अल्टीमेटम खत्म होने का इंतजार है और इसके बाद 10 जून को दिल्ली कूच होगा।

इसमें लोगों की अच्छी खासी भागीदारी करने के लिए खाप पदाधिकारी गांवों में निकल चुके हैं। खाप पदाधिकारियों का कहना है कि महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में बेटियों को न्याय दिलाना और आरोपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर वो अडिग हैं। वहीं, गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि 4 जून को मुंडलाना में होने वाली महापंचायत में कुरुक्षेत्र महापंचायत में लिए गए फैसले पर अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

बता दें कि आंदोलन की अगुवाई कर रही विनेश फौगाट चरखी दादरी जिले के बलाली गांव से है। वहीं, बजरंग पूनिया का भी बलाली से जुड़ाव है और वो द्रोणाचार्य अवाॅर्डी पहलवान महाबीर फौगाट के दामाद हैं।

अब तक दादरी जिले की खापें इस आंदोलन में उतना योगदान नहीं दे पाई थीं, जितना अपेक्षित था। दिल्ली में जिले की बेटियों के साथ हुई घटना के बाद से खापें सक्रिय हैं। अब उनकी नजर कुरुक्षेत्र महापंचायत में लिए गए फैसले पर है।

दादरी जिले की खापों के पदाधिकारियों का कहना है कि रविवार को मुंढलाना में होनी वाली महापंचायत में भी जिले से भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा खाप पदाधिकारी 9 जून का अल्टीमेट खत्म होने के बाद 10 जून को पहलवानों का दोबारा से दिल्ली में धरना शुरू कराने की भी रणनीति तैयार कर रहे हैं।

उनका स्पष्ट कहना है कि इस बार न केवल पहलवानों का दोबारा धरना शुरू कराया जाएगा बल्कि बृजभूषण की गिरफ्तारी और आंदोलनरत पहलवानों को सुरक्षा भी दिलाई जाएगी।

सात जून तक महापंचायत होने की संभावना
दादरी जिले में जल्द ही दिल्ली कूच को लेकर एक महापंचायत आयोजित की जा सकती है। हालांकि इसकी अभी तारीख तय नहीं हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि महापंचायत सात जून तक आयोजित हो सकती है। इसमें दादरी जिले की सांगवान खाप-40, फौगाट खाप-19, श्योराण खाप-25, हवेली खाप-12, सतगामा और चिड़िया खाप-5 समेत जनसंगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।

इधर…तीन दिन से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं पहलवान
आंदोलन शुरू करने से लेकर हरिद्वार पहुंचने तक विनेश फौगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं। ट्विटर का भी ये पूरा उपयोग कर रहे हैं। वहीं, पदक प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंचने के बाद से ही तीनों ने कोई ट्वीट नहीं किया है।

दिल्ली जाकर लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई : बलवंत फौगाट
देश की बेटियों के साथ सरासर गलत हो रहा है। 9 जून का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद 10 जून को दिल्ली जाकर पहलवानों का धरना दोबारा शुरू कराया जाएगा। दादरी जिले की खापें आर-पार की लड़ाई लड़कर बेटियों को न्याय दिलाएंगी।
बलवंत फौगाट, प्रधान, फौगाट खाप-19

जल्द बुलाएंगे सभी खापों की महापंचायत: नरसिंह सांगवान
सांगवान खाप-40 और दादरी जिले की खापें पहलवानों के साथ हैं। अल्टीमेटम खत्म होते ही दिल्ली कूच करेंगे और इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार दिल्ली करने वालों की संख्या काफी ज्यादा रहेगी। पुलिस को भी गिरफ्तारी नहीं देंगे और हर हाल में दिल्ली पहुंचेंगे। -नरसिंह सांगवान, सचिव, सांगवान खाप-40

मुंडलाना महापंचायत में बनाएंगे अगली रणनीति : गुरनाम सिंह चढूनी
कुरुक्षेत्र महापंचायत में जो फैसले लिए गए, उन पर अमल की रणनीति बनाने के लिए 10 जून को मुंढलाना में महापंचायत होगी। इसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। -गुरनाम सिंह चढूनी, भारतीय किसान यूनियन

Web sitesi için Hava Tahmini widget