झुंझुनूं-बुहाना : पचेरी कलां पुलिस ने शनिवार शाम को किराए पर गाड़ी लेकर आए गाड़ी चालक को पिस्तौल दिखाकर लूट के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के आरोपी पिछले चार साल से फरार चल रहे थे।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद्र दता (IPS), पुलिस अधीक्षक महोदय मृदुल कच्छावा (IPS) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा० तेजपाल सिह (RPS) एवं मुकेश चोधरी (RPS) वृताधिकारी वृत बुहाना के निकट सुपरवीजन में मन हरिकृष्ण तवंर उ०नि० थानाधिकारी थाना पचेरी कलां द्वारा गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मु0न0 07 / 2019 धारा 392,34, भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना पचेरीकलां मे वक्त घटना 04 साल से फरार चल रहे लूट के आरोपी राजेश कुमार पुत्र मिश्रीलाल जाति खाती उम्र 25 साल निवासी गण्डाला, नीमराणा जिला अलवर व आरोपीया ज्योति ऊर्फ खुशी पत्नी प्रेम माहोर पुत्री चन्द्रपाल सिंह जाति कोली उम्र 31 साल निवासी बाला पट्टी, हाथरस, जिला हाथरस यूपी हॉल आबाद गली नंबर 10 मकान नंबर 24 / 2 पार्ट IIIrd, झड़ोदा चौकी, माजरा बुराड़ी पुलिस थाना तिमारपुर नई दिल्ली को
किया बापर्दा गिरफ्तार।
घटना का विवरण :
थानाधिकारी हरी कृष्ण तंवर ने बताया कि हीरागंज जिला प्रतापगढ़ यूपी निवासी राममिलन विश्वकर्मा ने 18 जनवरी 2019 की शाम को थाने पर रिपोर्ट दी कि वह गुरुग्राम में टैक्सी की गाड़ी चलाता है, जिसको एक युवक बुहाना के लिए किराए पर लेकर आया था। थाना क्षेत्र के नावता की ढाणी के पास रात्रि करीब 11 बजे पिस्तौल दिखाकर उसकी गाड़ी व मोबाइल जबरदस्ती लूट कर फरार हो गए। इस दौरान आपस में हुई मारपीट व छीना झपटी में आरोपियों के पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सड़क पर ही गिर गए थे, जिनको पुलिस ने मौके से बरामद भी किया था। इत्यादि पर मु0न007 / 2019 धारा 392,34, भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना पचेरीकलां मे दर्ज कर वक्त घटना से अरोपीयो की तलाश शुरू की गई
कार्यवाही विवरण :
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस की टीम लगातार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन अपराधी शातिर होने के कारण लगातार पुलिस की पकड़ से दूर होते जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लूट की वारदात के मुख्य आरोपी दिल्ली में छिपे हुए हैं। सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।
इस दौरान पुलिस ने माजरा बुराड़ी पुलिस थाना तिमारपुर दिल्ली क्षेत्र में दबिश देकर गंडाला (नीमराणा) निवासी राजेश कुमार पुत्र मिश्रीलाल वह बाला पट्टी हाथरस निवासी ज्योति उर्फ खुशी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस बापर्दा पचेरी लेकर आई है, जिनसे गाड़ी लूट के मामले में गहनता से जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान काम में लिए गए पिस्टल व जिंदा कारतूस के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा आरोपियों से और भी वारदात खुलने की संभावना है।
ये रहे कार्रवाई में शामिल
इस दौरान टीम में थानाधिकारी हरि कृष्ण तंवर, एचसी कुलदीप, कांस्टेबल अमित कुमार, रामसिह, सुनील,पूनम आदि शामिल थे।