सीकर-फतेहपुर : रामगढ़ को गांवों से जोड़ने वाली सड़क में कटाव:4 फीट का गड्ढा हुआ, आप नेता ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

सीकर-फतेहपुर : हाल ही में हुई बारिश के बाद फतेहपुर और रामगढ़ क्षेत्र में कई जगह सड़क का कटाव होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों के कटाव से हादसों का डर बना हुआ है। विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ तहसील के कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में बागास गांव के पास 4 फीट गहरा गड्ढा हो गया।

आप नेता तैयब मेहराब खान ने कहा कि बरसात का सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और सड़क में 4-4 फीट के गड्ढें हो गए। उन्होंने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घटिया सामग्री काम में लेने के कारण सड़क के ये हालात है। बारिश का समय तो अभी आना बाकी है। ऐसे में बारिश के समय में हालात और भी बदतर होंगे। तैयब मेहराब खान ने कहा कि विधायक का गांव यहां से 7 किलोमीटर दूर ही है। उसके बाद भी ये स्थिति है। भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और अधिकारी यहां से गुजरते हैं, लेकिन किसी को ये गड्ढा दिखाई नहीं दे रहा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget