जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने बुधवार को जिले की ग्राम पंचायत दुधवा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिविर मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली एवं अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों का पंजीकरण कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को पट्टे एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए। इसके बाद उन्होंने पिलानी पंचायत समिति, नगर पालिका पिलानी, विद्या विहार में चल रही महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
जिला कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, पिलानी विकास अधिकारी सुशीला यादव, नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह पिलानिया, गांव के सरपंच दलीप स्वामी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।