जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया।
इस अवसर पर अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर के छात्र छात्राओं द्वारा निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर आम जन को संदेश दिया कि नशे से दूर रहना ही मानव हित के लिए स्वास्थ्य कर है।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया कि नशा, नाश की जड़ है, हमें नशा नहीं करना चाहिए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है, अतः नशे से दूर रहे एवं अपनी आने वाली पीढियां को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर अभिरुचि शिविर के शिविरार्थियों द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर नशा नहीं करने हेतु संकल्प पत्र भरवाए।
सी. ओ.कालावत ने बताया कि स्काउट कार्यालय में आयोजित समारोह में अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, झुंझुनू स्काउट कोषाध्यक्ष राम सिंह कुलहरी, अलसीसर कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, अभिरुचि शिविर के जसवंत सिंह मीणा, जयप्रकाश चौधरी, संयुक्त सचिव नवलगढ़ सुनीता बेनीवाल, पिंकी धायल, रेनू देवी, अमरचंद, दिनेश कुमार, मोहम्मद जाबिर, संजू कुमावत सहित विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड्स रोवर रेंजर उपस्थित रहे।
महेश कलावत, सी.ओ. स्काउट