अजमेर : पीएम मोदी की अजमेर में जनसभा आज, जनता को बताएंगे अपनी सरकार की उपलब्ध्यिां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरेंगे और पुष्कर स्थित विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर पूजा अर्चना करेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर पीएम मोदी आज इस सभा को संबोधित करेंगे।

4 लाख लोगों के जुटने का दावा

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि सभा में कुल 4 लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। सभा के लिए कुल 4 लाख स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया गया है। इसके लिए प्रदेश बीजेपी ने 22 बड़े नेताओं को इसकी व्यवस्था में लगाया है। राठौड़ ने कहा कि आज होने वाली इस सभा में 8 लोकसभा और 45 विधानसभाओं के लोग हिस्सा लेंगे।

5 हजार जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात

पीएम मोदी की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। करीब-करीब 5 हजार जवानों को यहां तैनात किया गया है। अजमेर के अलावा अन्य जिलों की पुलिस को भी आज सभा स्थल पर मौजूद रहेगी। करीब 80 हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहनों की पार्किंग भी बारिश को देखते हुए वैकल्पिक की गई है।

आखिरी बार नवंबर 2000 में पुष्कर आए थे मोदी

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 6 अक्टूबर 2018 को अजमेर में रैली की थी। उस वक्त वह पुष्कर नहीं आ पाए थे। आज से 23 साल पहले नवंबर 2000 में पीएम मोदी बीजेपी के एक शिविर में हिस्सा लेने पुष्कर आए थे, उसके बाद आज ये दौरा हो रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget