झुंझुनूं : न्याय के लिए आंदोलन कर रही महिला पहलवानों के समर्थन में मंगलवार को एनएसयूआई कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव राहुल जाखड़ ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधी कर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का पुतला जलाया।
इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर भारत माता की गोद में सो कर महिला पहलवानों का समर्थन किया। उन्होंने बताया कि आज देश जिस स्थिति में है व शर्मनाक है। ऐसे भारत की कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। वर्तमान समय में देश में दो तरह के कानून चल रहे है। पहला कानून आम जनता के लिए तथा दूसरा कानून देश के राजनेताओं के लिए। क्योंकि जब भी महिला उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होता है तो पहले गिरफ्तारी होती है उसके बाद जांच शुरू की जाती है, लेकिन राजनेताओं के लिए बने कानून में मुकदमा दर्ज करने वालों को ही घसीटा जाएगा और मारपीट कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
देश के गौरव पहलवानों के साथ अन्याय युवा सहन नहीं करेंगे। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सतीश सुंडा, कैप्टन मोहनलाल, उपाध्यक्ष राहुल चाहर, पवन सांखला, प्रभारी सुशांत चौधरी, महासचिव रौनक नेहरा, विवेक थाकन, जितेंद्र स्वामी, सुनील सिहाग, अमनदीप महला, आशीष बुगालिया, श्रवण मीणा, प्रवीण सुंडा, अंकित मांजू, अमित चौधरी, साहिल, सचिन तेतरवाल, अंकित, सोनू, पंकज चाहर, निक्कू भालोटिया, पंकज महला, विकास महला, विनय योगी, दीपक चौधरी आदि मौजूद थे।
पहलवानों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कल
क्रांतिकारी किसान यूनियन की ओर से एक जून को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया जाएगा। शेखावाटी जोन कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग लाल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर महिला पहलवानों पर लगाए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने, आरोपी को जल्द गिरफ्तार करवाने, व उनके साथ की गई ज्यादतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला जलाया जाएगा।