झुंझुनूं : परिवहन राज्य मंत्री ने सोलाना के कैम्प का किया निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : परिवहन राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने सोमवार को चिड़ावा पंचायत समिति के सोलाना ग्राम पंचायत में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान का औचक निरीक्षण किया। राज्य मंत्री ओला ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ ले और मंहगाई से राहत पाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह अच्छी पहल की है कि गांव की चौपाल पर ही गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। उन्होंने जिले में 65 प्रतिशत रजिस्टे्रशन होने पर खुशी व्यक्त की और अधिकारियों से इसमें ओर इजाफा करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। इस दौरान परिवहन मंत्री ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड का भी वितरण किया। शिविर में चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी भी उपस्थित रहे।

31 Mar
74°F
1 Apr
74°F
2 Apr
77°F
3 Apr
82°F
4 Apr
84°F
5 Apr
84°F
6 Apr
83°F
31 Mar
74°F
1 Apr
74°F
2 Apr
77°F
3 Apr
82°F
4 Apr
84°F
5 Apr
84°F
6 Apr
83°F
Light
Dark