जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिले में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प के शिविरों में आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। एक ही जगह एक ही जनआधार नम्बर से 10 योजनाओं तक का लाभ अपने आप में अनूठा है। शिविरों की व्यवस्थाओं का स्वयं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। सोमवार को जिला कलक्टर ने नवलगढ़ ब्लॉक के राणासर एवं तोगड़ा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कया। इस दौरान उन्होंने शिविर में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक इस शिविर में अपना रजिस्टे्रशन करवाएं और अन्य प्रशासनिक स्तर के कार्य भी प्रशासन गांवों के संग अभियान में करवा सकते है। जिला कलक्टर ने इस दौरान राणासर के आंगनबाड़ी केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने सैनेटरी नेपकिन, पोषाहार की आपूर्ति एवं उसके वितरण की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान नवलगढ़ एसडीएम सुमन सोनल भी मौजूद रही।