झुंझुनूं : अब महिलाओं काे राजस्थान राेडवेज की सभी श्रेणी की बसाें में 50 फीसदी किराए में छूट मिलेगी। अभी तक दाे महीने से केवल साधारण श्रेणी की बसाें में ही महिलाओं काे किराए में 50 फीसदी की छूट मिल रही थी, एक्सप्रेस व अन्य श्रेणी की बसाें में महज 30 प्रतिशत ही छूट दी जा रही थी।
दरअसल मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने फरवरी में बजट में महिलाओं काे साधारण बसों में किराए में 50 प्रतिशत की छूट की घाेषणा की थी। अन्य श्रेणी की बसाें में महिलाओं काे किराए में पूर्व की भांति 30 प्रतिशत ही छूट दी जा रही थी। प्रदेश में लाेकल बसाें की संख्या बहुत कम है। मुख्यमंत्री गहलाेत ने गुरुवार काे सिंधी कैंप के अत्याधुनिक टर्मिनल के लाेकार्पण समाराेह में सभी श्रेणी की बसाें में किराए में 50 फीसदी छूट की घाेषणा की है।
किराए में छूट काे लेकर था महिलाओं में असमंजस
राज्य में अभी तक केवल लाेकल राेडवेज की लाेकल बसाें में ही किराए में 50 फीसदी छूट थी। ये छूट राजस्थान की सीमा के अंदर दी जाती है। अन्य सभी श्रेणी एसी, स्लीपर, स्टार लाइन बसों में 30 फीसदी छूट मिलती थी। किराए में अंतर काे लेकर महिला यात्रियाें व कंडक्टराें के बीच झगड़े हाेते रहते थे।
घोषणा हुई है, मुख्यालय से आदेश आते ही लागू कर देंगे
अभी तक केवल लाेकल बसाें में ही किराए में 50 प्रतिशत की छूट थी। अन्य बसाें में 30 प्रतिशत छूट दी जा रही थी। अब सभी श्रेणी की बसाें में जिसमें वाॅल्वाे भी शामिल है। हालांकि अभी इसके आदेश नहीं है। मुख्यालय से आदेश आते ही लागू कर दिया जाएगा। -राकेश कुमार गढ़वाल, चीफ मैनेजर