जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं में नगरीय जन सहभागीता योजना अंतर्गत 14लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित स्काउट गाइड सभागार का लोकार्पण बृजेंद्र ओला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य एवं नगमा बानो सभापति नगर परिषद झुंझुनूं की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक फीता काटकर किया गया ।
इस अवसर पर स्काउट्स गाइड्स को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि स्काउटिंग संस्कार निर्माण की कार्यशाला है, यहां पर बालक बालिकाओं में संस्कारों का बीजारोपण किया जाता है। जिसमें चारित्रिक, मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं नैतिक रूप से समन्वित प्रयास करते रहे बालक बालिकाओं को राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करते हैं। मंत्री ओला ने कहा कि विभिन्न आपदा के समय, बाढ़, आगजनी एवं कोविड जैसी महामारी मैं भी उत्कृष्ट एवं निस्वार्थ भाव से स्काउट गाइड द्वारा कार्य किया जाता है । उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड कार्यालय विकास हेतु विधायक कोष से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
इस दौरान अध्यक्षीय उद्बोधन में सभापति नगर परिषद श्रीमती नगमा बानो ने कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से समाज सेवा के विभिन्न रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं ।स्काउट गाइड में बालक बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल सीखाकर भविष्य जीवन के लिए तैयार किया जाता है। इस दौरान सभापति ने स्काउट कार्यालय में आवश्यक सहयोग की घोषणा करते हुए कहा कि निस्वार्थ सेवा करने वाले स्काउट्स गाइड्स अपने आप में अनूठा उदाहरण है।
इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रदेश उपाध्यक्ष आत्माराम टीबड़ेवाल ने कहा कि स्काउट गाइडिंग जीवन जीने की कला सिखाती है, यहां पर विभिन्न शिविरों के माध्यम से बालक बालिकाओं में सुनागरिक बनने के गुण विकसित किए जाते हैं। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्यालय अनुसूईया सिंह ने शाब्दिक स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान में झुंझुनू जिले स्काउट गाइड राजस्थान में शिखर पर है, यहां के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड शिक्षक भी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने स्काउट गाइड कार्यालय में ढांचागत विकास हेतु मंत्री महोदय से निवेदन किया जिसे स्वीकृत किया गया। मंत्री महोदय के आगमन पर संगठन की परंपरा के अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर एवम् स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। जैव विविधता दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
मंत्री ओला ने स्काउट गाइड सभागार का फीता काटकर लोकार्पण किया तथा इस दौरान स्काउट्स गाइड्स ने राजस्थानी लोक नृत्य चूड़ी चमके और रंग दे जैसे गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी लकड़ी की काठी गीत पर झूमते लाजवाब पर सबका मन मोह लिया। सी ओ स्काउट महेश कलावत ने बताया कि इस अवसर पर सी. ओ. गाइड सुभिता महला, वयस्क संसाधन कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह झाझडिया, ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड़ के चिरंजीलाल सैनी, सुनील जानू, बुहाना सचिव प्रवीण कुमार यादव, चिड़ावा सचिव महेंद्र सिंह, अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, मंडावा सचिव जयचंद भड़िया, चरण सिंह, हेमराज, राजेश कुमार, उमेश रोहिल्ला, रामदेव सिंह गढ़वाल, मक्खन लाल, विकास गुर्जर, जयप्रकाश चौधरी, रामसिंह कुलहरी, जसवंत सिंह मीणा, सुनीता बेनीवाल, पिंकी धायल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ज्योति विद्यापीठ के संचालक चिरंजी लाल सैनी एवं जैव विविधता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सी ओ स्काउट महेश कालावत ने किया। राष्ट्र गान के साथ समारोह का समापन किया गया।
महेश कालावत, सी ओ स्काउट, झुंझुनूं