जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं स्थिति जानीं। उन्होंने महंगाई राहत कैंप पर विशेष जोर देते हुए कहा कि कैंप में लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की समस्या आने पर उन्हें बताएं, ताकि समय रहते समाधान करवाया जा सके। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रेरित भी किया। इससे पहले एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने उनका स्वागत किया।
बैठक में डीएफओ आर.के. हुड्डा, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर सिंह, आईसीडीएस के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, सीडीईओ अनुसूईया, डीईईओ माध्यमिक सुभाष ढाका, बाल अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पवन पूनियां, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझ़ड़िया, पीआरओ हिमांशु सिंह, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव, जिला श्रम कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी, पीमओ डॉ कमलेश झाझड़िया, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, सांख्यिकी विभाग की सहायक निदेशक पूनम कटेवा, सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार संजीव चौधऱी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल, एपीआरओ विकास चाहर समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।