जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी ब्लॉक में आधार अपडेशन के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग खेतड़ी ब्लॉक के घनश्याम सैनी ने बताया कि 18 व 19 मई को ग्राम पंचायत दलेलपुरा में, 23 से 30 मई तक कार्यालय नगरपालिका खेतड़ी में, 24 व 25 मई को ग्राम पंचायत नालपुर, त्योदा, नगली सलेदी सिंह, पपुरना, कांकरिया एवं 29 व 30 मई को ग्राम पंचायत गौरीर, मेहाड़ा जादूवास, जसरापुर, हरडिया व माद्योगढ़ में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा । घनश्याम सैनी ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्होने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनाया था एवं विगत सालों में कभी भी अपडेट नही करवाया है ऐसे आधार धारको को दस्तावेज अपडेट करवाना अनिवार्य है। अपडेट नही होने के अभाव में उनका आधार बन्द किया जा सकता है।
आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आधार नम्बर धारक को व्यक्तिगत पहचान का प्रमाण तथा पते का प्रमाण ले जाना आवश्यक है। आधार दस्तावेज अपडेट किसी भी आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्र पर करवाया जा सकता है। आधार नामांकन केन्द्र पर दस्तावेज अपडेट करवाने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।