जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : वल्र्ड ट्रांसप्लांट गेम्स 2023 पर्थ आस्ट्रेलिया में में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वल्र्ड ट्रांसप्लांट खेल प्रतियोगिता में पेटाक में रजक पदक और लाॅन बाॅल मे कांस्य पदक विजेता (राजस्थान के पहले खिलाड़ी विजेता जिन्होने यह कीर्तिमान स्थापित किया है) अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भवानी सिंह शेखावत राजकीय अस्पताल जाखल के नर्सिंग आफीसर का सम्मान अलायन्स क्लब नवलगढ़ द्वारा क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियो से सम्मान करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाषंकर जांगिड विद्यार्थी काल मे ंखिलाड़ी रहे है ने की। सम्मान करने वालों में साइकिल पोलो व घुड़सवारी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी तथा ओलम्पिक के राष्ट्रीय सचिव राघवेन्द्र सिंह, हेंडबाल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ राजेश यादव, अंतर्राष्ट्रीय बालीबाल खिलाड़ी सुमन बासोतिया की ओर से संजय बासोतिया, राजस्थान की प्रसिद्ध फुटबाल व टेबिल टेनिस के खिलाड़ी सूर्य मण्डल के अध्यक्ष संतोष बूबना, राजस्थान स्तर के फुटबाल खिलाड़ी दीपचंद पंवार व गुलाब नबी आजाद, खो खो की राष्ट्रीय खिलाड़ी इन्दिरा शर्मा, योग गुरू व नेचुरोपैथी विषेषज्ञ इंजी भंवरलाल जांगिड, विवेक तिवाड़ी व ज्योति तिवाड़ी योगाचार्य पोदार संस्थान ने मालाओ से भवानी सिहं का सम्मान किया। बालीवाल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रामावतार जाखड, बालीवाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी व दीनदयाल यूनिवर्सिटी के खेल सचिव डाॅ राजेष ढाका, पनिया की ढाणी के केशरी आजाद जूडो व रेसलिंग के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एशियन गेम्स मे स्वर्ण पदक विजेता के शुभकामना संदेश प्राप्त हुये।
कार्यक्रम में सूर्य मण्डल भारत स्काउट गाइड से मुरली मनोहर चोबदार प्रधान रामावतार सबलानिया व गंगाधर सिंह सुण्डा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान, महावीर इंटरनेषनल के प्रो डीपी शर्मा, राष्ट्रीय शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था के जिलाध्यक्ष रमाकांत सोनी, पोदार काॅलेज से प्रो मोतीचंद मालू, प्रेरणा स्कूल से मनोज यादव, प्रसिद्ध एडवोकेट अष्विनी कुमार महर्षि, सीए जीतेन्द्र कुमार द्वारा मालाओं से सम्मान किया गया। अलायंस क्लब के द्वारा साफा शाल माला प्रतीक चिंह अलांयस क्लब की अंतर्राष्ट्रीय पिन प्रेरणा स्रोत पुस्तिका व अलायंस दर्पण की प्रति देकर सम्मान किया गया। वृ़क्षमित्र श्रवण कुमार जाखड के द्वारा अतिथियों को पौधे भेंट किये गये। कवि महेन्द्र कुमावत ने भवानी सिहं के सम्मान मे कविता पढ़ी। भवानी सिहं ने अपने उदबोधन मे ंबताया कि 18 साल मे उम्र में उनके गुर्दे फेल हो गये थे जिसके लिये उनके पिताजी ने अपना गुर्दा देकर आपका जीवन बचाया। उन्होने इस योग्य बनाया कि मै पूरी दुनिया मे गेम्स मे जाखल का नाम रोशन करूं। आपने कहा कि जरूरत पडने पर ट्रांस प्लांट करवाना चाहिये। ईच्छा शक्ति से जीवन जीया जा सकता है।
राघवेन्द्र सिंह ने अपने उदबोधन मे कहा कि साईकिल पोलो जो अंगे्रजो का गेम था वो भारत मे खेला गया व कई बार गोल्ड मेडल जीतकर पूरी दुनिया मे नाम कमाया। इसी प्रकार से देशी घोड़े भी दौड़ने मे विश्व प्रसिद्ध है उनको आगे लाने का हमने प्रयत्न किया। डाॅ राजेष यादव ने कहा कि भवानी सिंह के पिताजी उनके यहां 10 साल तक सहकर्मी के रूप मे सेवायें दी। बड़े समझदार व्यक्ति थे अपने पुत्र की जान बचाने के लिये अपना गुर्दा दान कर दिया जिसने हम सभी का नाम विश्व पटल पर रख दिया। डाॅ दयाशंकर जांगिड ने कहा कि बचपन से विद्यार्थी जीवन तक वे भी खिलाड़ी रहे। सन 1975 में उनकी कमर में बीमारी हो गई थी। ईच्छा शक्ति से उस पर काबू पा लिया गया और वे 50 साल से खेलकूद तो नही सकते लेकिन सामाजिक कार्यो में अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर नवलगढ का नाम रोशन किया है। वे खेल प्रेमी है सूर्य मण्डल के 10 वर्षो तक अध्यक्ष रहे। साईकिल पोलो के जिलाध्यक्ष रहे। आपका मानना है खेलकूद से सकारात्मक सोच होता है अनुषासित होता हैं। दौड़ने वाला खिलाडी हमेशा आगे रहता है। उंची कूद वाले हमेशा उंची उड़ान भरते है शरीर में इम्यूनिटी बढती है लंबी उम्र होती है। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। हर आदमी को खेलकूद व व्यायाम योग में संलग्न होकर स्वस्थ जीवन बिताना चाहिये। आपने कहा कि मोटापा समस्या हो रही है उसके लिये मोटा अनाज जौ ज्वार बाजरा खाने से कई लाभ है लंबी उम्र होती है। इसको पूरी दुनिया मे भेजने में सहायता कर विष्व कल्याणकारी कार्यक्रम में भागीदार बने।
कार्यक्रम में प्रांतपाल जगदीश जांगिड, पूर्व प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, सीएल सैनी, पीआरओ सुरेन्द्र ख्यालिया, जनार्दन घोडेला, सुहित पाडिया, पंकज शाह अनिल बिरोलिया, सीताराम घोडेला, समाजसेवी रामकुमार सिह राठोड, डाॅ मनीष व डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ शिखरचंद जैन, शोयब लंगा, जयपाल सिंह शेखावत, कर्णपाल सिंह शेखावत, गंगाधर मील उपस्थित रहे। संचालन मल्टीपल सचिव पीरामल दायमा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ अनिल कुमार शर्मा ने किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।