झुंझुनूं : पाटोदिया परिवार के सौजन्य से जिला जेल झुंझुनू में पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : जिला जेल में नवनिर्मित पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण बुधवार प्रात: 11:15 बजे बगड़ दादूद्वारा के पीठाधीश्वर डॉक्टर अर्जुनदास महाराज द्वारा दानदाता पाटोदिया परिवार एवं अन्य गणमान्य जन के सानिध्य में फीता काटकर शिलालेख का अनावरण कर किया गया। विदित है कि पुस्तकालय कक्ष का निर्माण सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन मुंबई एवं चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार के सौजन्य से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में किया गया है।

इससे पूर्व श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से डॉक्टर अर्जुन दास महाराज, दानदाता पाटोदिया परिवार के जगदीश चंद्र पाटोदिया, सुरेश पाटोदिया, प्रदीप पाटोदिया, हुक्मीचंद लाम्बीवाला चिड़ावा, 20 सूत्री कार्यक्रम सदस्य एवं जिला गौ सेवा समिति अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भौड़कीवाला, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, लायंस क्लब झुंझुनू सचिव शिव कुमार जांगिड़, रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास, भारत विकास परिषद अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सत्यदेव दडिया, महावीर इंटरनेशनल सनराइज अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान नुंवावाला, गल्ला व्यापार संघ सचिव विपिन राणासरिया, खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट सचिव श्याम सुंदर टीबड़ा, गोपाल गौशाला झुंझुनू अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत, जेलर ओम प्रकाश सोनगरा, निसार अहमद, डॉक्टर नरेंद्र सिंगोया आदि का माल्यार्पण कर दुपट्टा औढाकर स्वागत करते हुए उन्हें संस्था का बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम के दौरान हुक्मीचंद लांबीवाला द्वारा पाटोदिया परिवार का अभिनंदन करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं अपनी किताब भेंट की साथ ही उन्होंने डॉक्टर अर्जुन दास महाराज को भी अपनी पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर डीएन डीएन तुलस्यान ने किया।

जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत ने भामाशाह दानदाता परिवार का पुस्तकालय कक्ष निर्माण हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने जेल परिसर में बंदियों से मिलने आने वाले परिवारों के लिए वाटर कूलर एवं विश्राम बैंच आदि की व्यवस्थाओं के लिए दानदाताओं से आह्वान किया जिस पर हुक्मीचंद लांबीवाला द्वारा वाटर कूलर एवं लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा पांच विश्राम बैंच लगाए जाने की स्वीकृति दी गई।

महाराज ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि पाटोदिया परिवार के सौजन्य से बने पुस्तकालय कक्ष में पुस्तके बंदियों के खाली समय में पढ़ने एवं आत्ममंथन करने के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि बंदी अपना समय का सदुपयोग करते हुए अच्छी पुस्तकें पढ़कर ध्यान कर यह प्रण करें कि भविष्य में ऐसा कोई अपराध नहीं करें जिससे उन्हें दोबारा से जेल आना पड़े।

इस अवसर पर श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया एवं रोहिताश्व बंसल, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए नेमी अग्रवाल, किशन लाल जांगिड़, संजय नांगलिया, अशोक केडिया, मातादीन टीबड़ा, परमेश्वर जालान, कुंदन सिंगडोदिया, महेंद्र रिंगसिया, विमल टमकोरिया, मनोज तुलस्यान, श्यामसुंदर तुलस्यान, कृष्णकांत जालान, निर्मल मोदी, अजीत राणासरिया, सुनील पूनिया, कमल केजडीवाल, एडवोकेट विनोद कनोडिया, अंकित पाटोदिया, नरेंद्र अग्रवाल, कैलाश चंद्र सिंघानिया, रघुनाथ पोद्दार, अनुप गाड़िया, अनिल गुप्ता भौडकीवाला, राकेश टीबड़ा, राजेश ढेढ़िया, धर्मेंद्र शेखावत एवं रोहित स्वामी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget