झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर प्रारंभ गर्मी की छुट्टियों का करे सदुपयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवम शिक्षा विभाग झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कला कौशल एवं अभिरुचि शिविर में प्रथम दिन ही सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण करवाया। शिविर प्रभारी एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि छात्र छात्राओं के अवकाश का सदुपयोग करने हेतु स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में कला कौशल एवं अभिरुचि शिविर का आयोजन 17 मई से 23 जून तक स्काउट गाइड खेल मैदान झुंझुनूं में किया जा रहा है ।

कला कौशल शिविर में मेहंदी, ब्यूटीशियन, स्पोकन इंग्लिश, चित्रकारी पेंटिंग, सॉफ्ट टॉयज, योग व्यायाम, प्राणायाम, घरेलू बीमारियों से उपचार, वाद्य यंत्र, गीत संगीत, स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा जैसी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सी.ओ. कालावत ने बताया कि इस हेतु स्काउट गाइड बालक बालिकाओं के लिए ₹150 मात्र शुल्क रखा गया है तथा अन्य छात्र-छात्राओं के लिए ₹250 शुल्क रहेगा। शिविर समाप्ति के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को कार्य दक्षता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।

आज शिविर के पहले दिन छात्र छात्राओं ने नृत्य के गुर सीखकर खुश नजर आए।

सीओ कालावत ने बताया कि छात्र छात्राओं के मनोरंजन हेतु पूसी बिल्ली, पूछ उखाड़, गरम आलू, अजगर आया, जलेबी खाओ जैसे विभिन्न प्रकार के मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

शिविर में सुभिता कुमारी महला, राम सिंह कुलहरी, राजेश कुमार, रेणु कुमारी,जसवंत सिंह मीणा, ताराचंद यादव जय प्रकाश चौधरी, पिंकी धायल, संगीता बेनीवाल, आकाश, दिनेश कुमार,अमर चंद आदि दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
महेश कालावत, सी. ओ. स्काउट, झुंझुनूं

Web sitesi için Hava Tahmini widget