झुंझुनूं : पहलवान बेटियों के समर्थन में आए लोग:कई संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन; झुंझुनूं में पुतला फूंका, गिरफ्तारी की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को झुंझुनूं के कई संगठनों ने पहलवानों के समर्थन में प्रोटेस्ट किया। डब्लूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर पुतला फूंका।

बेटियों के न्याय देने की मांग की। एडवाकेट बजरंग लाल ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर हमारे देश के पहलवान व बहन बेटियां कई दिनों से धरने पर बैठी हुई हैं, लेकिन सरकार उनकी एक भी बात सुनने को तैयार ही नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों पर ही दबाव डालकर उन्हें हटाने की कोशिश की जा रही है।

खिलाड़ियों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। केंद्र सरकार की मिलीभगत भी सामने आ रही है, इसलिए जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार कर बर्खास्त नहीं किया जाएगा, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

भगतसिंह विचार मंच के प्रदीप चंदेल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देते थे, लेकिन आज देश की बेटियां ही सड़कों पर बैठी हुई हैं। जिन बेटियों ने तिरंगे का मान सम्मान बढ़ाया, आज वे बेटियां सड़कों पर बैठी हुई हैं।

बहन बेटियों के साथ जो कुछ भी हुआ है, उससे पूरे देश में गुस्सा है। बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और उसे उठाकर सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। इस दौरान सर्वहारा मंच, भगत सिंह विचार मंच, जनवादी नौजवान सभा सहित अलग अलग संगठनों ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर विरोध जताया।

विरोध प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर बेटियां को न्याय देने की मांग की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget