झुंझुनूं-खेतड़ी(जसरापुर) : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के जसरापुर पंचायत की कोठी की ढाणी में शुक्रवार दोपहर को ग्रामीणों की ओर से आपसी सहयोग से बनाए गए ओम बन्ना के मंदिर का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से शिव परिवार ओम बन्ना की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। मंदिर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मनोज कुमार घुमरिया, विशिष्ट अतिथि कैप्टन इंद्र सिंह, रोहतास सिंह शेखावत थे, जबकि अध्यक्षता कैप्टन सुमेर सिंह ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैप्टन इंद्र सिंह ने कहा कि ओम बन्ना पाली क्षेत्र के राठौड़ राजवंश के कुल में जन्मे थे, जिन्होंने एक हादसे का शिकार होने के बाद देवता के रूप में अवतार लिया था, जहां आज भी लोग उन्हें देवता के रूप में पूजते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को गौ माता की सेवा करनी चाहिए।
हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है, जिसके सेवा करने से मनुष्य पुण्य कमा सकता है। इसके अलावा वन्यजीवों व जानवरों की सेवा करने से कभी भी किसी के धन की कमी नहीं हो सकती तथा मनुष्य को वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान ओम बन्ना, शिव परिवार, नागेणची माता की मूर्तियों की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया, जिसमें अनेक लोगों ने आहुति देकर प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
इस दौरान हरियाणवी लोक गायक मुकेश फौजी एंड पार्टी की ओर से देशभक्ति रागनी व भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से अतिथियों को ओम बन्ना की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर करणी सेना जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह फौजी, जसवंत सिंह, सवाई सिंह, सूबेदार रामअवतार सिंह, लक्ष्मण सिंह, विक्रम सिंह, बनवारी सिंह, सीताराम सिंह, गोविंद सिंह, हरपाल सिंह, सिकंदर सिंह, मान सिंह, शेर सिंह, विजयपाल सिंह, हेम सिंह, तेजपाल सिंह, मनोज सिंह, भूपेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, सोनू सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।