जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण की 2047 के भारत की संकल्पना थीम पर आधारित युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 5 मई को प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनू मे किया जाएगा। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया की युवा उत्सव मे 15 से 29 वर्ष के प्रतिभागी पांच प्रकार की प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता मे भाग लेंगे, जिसमे कविता लेखन, पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता,पारम्परिक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रतिभागी अपनी कला दिखा सकते हैं। विजेताओं को नगद पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रतियोगिता मे भाग लेने के इच्छुक युवा अपना निशुल्क पंजीयन करवाने के लिए नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू जिला कार्यालय तहसील के सामने मे सम्पर्क कर सकते है।