झुंझुनूं : श्रम दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : श्रम दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा झुंझुनूं जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का मुख्य विषय श्रमिकों एवं आमजन को श्रमिकों के विधिक अधिकार एवं विभिन्न योजनाओं में श्रमिकों एवं श्रमिकों के परिवारों को मिलने वाले लाभ आदि के बारे में जानकारी दी गयी। तालुका विधिक सेवा समिति, खेतड़ी द्वारा खेतड़ी ताम्बा श्रमिक संघ, खेतड़ी में श्रमिकों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा श्रमिकों को श्रमिक अधिकार एवं रक्षा की जानकारी दी गयी। इसी क्रम में तालुका उदयपुरवाटी में मुख्य बाजार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रम दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कलेक्टर, श्रम विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर जिलेभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न स्कीमों के तहत लाभ प्रदान किए गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि 13 मई को सम्पूर्ण राजस्थान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्री-लिटिगेशन एवं लंबित प्रकरणों में आपसी समझाईश के माध्यम से राजीनामा के प्रयास कर अधिक से अधिक प्रकरणों को निस्तारित करने के प्रयास किए जावेंगे। लोक अदालत में प्री-काउंसलिंग प्रकरणों को दर्ज करने की तिथि 6 मई निर्धाथ्रित की गई है। इसी के साथ 07 मई को पंचायत समिति स्तर पर डोर स्टेप काउंसलिंग का आयोजन किया जावेगा जिसमें पक्षकारों को आपस में बात चीत कर लोक अदालत से पूर्व समझौता के प्रयास किए जावेंगे।

इस क्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद द्वारा बैंक अधिकारीगण, फायनेंस कम्पनी अधिकारीगण, न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, राजस्व विभाग, बिजली-पानी के विवादों के संबंध में अधिकारीगण आदि के साथ मीटिंग ली जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget