जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झुंझुनूं की इस वर्ष की जिला समीक्षा – योजना बैठक एबीवीपी झुंझुनूं कार्यालय विवेकानंद भवन में संपन्न हुई। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पंकज सैनी ने बताया कि बैठक में प्रथम सत्र में पिछले एक वर्ष में किए गए विद्यार्थी परिषद के कार्यों की समीक्षा की गई। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रुचि गोठवाल ने बताया कि द्वितीय सत्र में आगामी एक वर्ष में विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों, इकाई गठन एवं सदस्यता के लक्ष्य तय किए। विद्यार्थी परिषद सत्र 2023-24 में 10,000 छात्र छात्राओं को सदस्यता अभियान के माध्यम से एबीवीपी से जोड़ेगी। इस वर्ष 50 से अधिक शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद अपने विभिन्न गतिविधियों एवं आयाम के माध्यम से पर्यावरण, खेल , सेवा सहित अनेक विषयों पर कार्यक्रम इस साल भर में आयोजित करेगी।
बैठक में एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शमशेर सिंह चौहान, एबीवीपी झुंझुनूं जिला प्रमुख परमेंद्र कुल्हार,झुंझुनूं नगर अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, सत्यवीर मीणा, नितेश तिवारी, विक्रम झाझड़िया, ललित सैनी पीयूष शर्मा उपस्थित रहे।