झुंझुनूं : विश्व पृथ्वी दिवस के दिन दुनिया भर में पर्यावरण सरंक्षण के लिए मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : 22 अप्रैल 2023 को विश्व पृथ्वी दिवस है इस दिन को दुनिया भर में पर्यावरण सरंक्षण के लिए मनाया जाता है हर साल इस दिन विश्व के सभी 192 देश विश्व पृथ्वी दिवस या अंग्रेजी में कहे तो वर्ल्ड अर्थ डे मनाते हैं विश्व पृथ्वी दिवस का बहुत महत्व है यह एक ऐसा दिन है जो हमें अपने आभामंडल से निकलकर पृथ्वी के बारे में सोचने और करने को विवश करता है घटती हरियाली सूखता पानी पिघलते ग्लेशियर बढ़ता तापमान इत्यादि विषयों की बात से अवगत होते हैं धरती की सुरक्षा के लिए प्रेरित करना और इसे एक कर्तव्य समझने का संदेश हम पूरे विश्व में इस दिवस के माध्यम से देते हैं

  • पृथ्वी दिवस पर हमें धरा को बचाने के लिए 11 संकल्प लेने चाहिए
  • प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें
  • परिवार में खुशियों के हर मौके पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं
  • घर शौचालय और बाथरूम की सफाई में एसिड का इस्तेमाल न करें बल्कि बायोक्लिनर का इस्तेमाल करें
  • अपनी गाड़ियों की समय से मरम्मत कराएं ताकि कार्बन उत्सर्जन कम हो प्रदूषण जांच नियमित कराएं
  • बाग बगीचे में गिरी पतियों और घर से निकले कचरे को आग ने लगाएं बल्कि उससे हरित खाद बनाए
  • घर में टपकने वाले प्रत्येक नल को ठीक कराएं जिसे पीने का पानी बर्बाद ना हो
  • बिजली के सोलर ऊर्जा स्टोरेज को प्राथमिकता प्रदान करें
  • घर में आरो प्लांट से निकलने वाले पानी को एकत्रित कर उसे दूसरे कार्यो में इस्तेमाल करें
  • बारिश के जल को संरक्षित करने का प्रयास करें उसका इस्तेमाल करें अन्यथा भूमिगत रिचार्ज बढ़ाएं
  • फसलों में खरपतवार प्रबंधन और कीट प्रबंधन में जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करें
  • संकल्प ले की प्रकृति को क्षति पहुंचाने वाली कोई भी गतिविधि नहीं करेंगे
Web sitesi için Hava Tahmini widget