जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में शुक्रवार रात्रि 7.30 बजे अग्रवाल समाज समिति की नव निवार्चित कार्यकारिणी की प्रथम सभा समाज के ट्रस्टीगणो के साथ अध्यक्ष सम्पत चुड़ैलावाला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष सम्पत चुड़ैलावाला द्वारा स्वागत उद्बोधन के पश्चात्त मंत्री शिवचरण हलवाई ने गत सभा की कार्यवाही पढकर सुनाई एवं समाज विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी।
जिसमें प्रमुख रुप से भवन में रंग रोगन के साथ सुविधाओं को अच्छी तरह संचालित करने हेतु नव निर्माण करवाए जाने का निर्णय किया गया। जी लाल पेट्रोल पंप के पास बनाए जाने वाले अग्रसेन द्वार एवं भवन में बने डोम में पीओपी करवाए जाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई एवं इस हेतु एक ग्यारह सदस्यों की कमेटी का भी गठन किया गया जो समय-समय पर इसको कार्यान्वित करने एवं मूर्त रूप देने दानदाताओं से संपर्क करेंगी।
सभा में कार्यकारिणी विस्तार में अग्रसेन भवन इंचार्ज अजीत राणासरिया, ऑडिटर सीए पवन केडिया एवं पीआरओं डॉ.डी.एन.तुलस्यान को नियुक्त किया गया।
इसी क्रम में विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रमोद खंडेलिया, नवल खंडेलिया, नेमी अग्रवाल, आत्माराम टीबड़ा, शशिकांत पंसारी, हरीश तुलस्यान, सीए लोकेश अग्रवाल, अशोक केडिया, प्रदीप पाटोदिया, संजय नांगलिया, सुनील हलवाई चिडावा वाला, श्रवण गोयनका, संदीप केडिया, सुभाष पंसारी, श्याम सुंदर टीबड़ा, राजेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता हंसासरिया को नियुक्त किया गया।
सभा में अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, मंत्री शिवचरण हलवाई, कोषाध्यक्ष राजेश केजड़ीवाल, उपाध्यक्ष डॉ दिलीप मोदी एवं रघुनाथ पोद्दार, उप मंत्री अनिल केजडीवाल एवं आशीष तुलस्यान, कैलाश सिंघानिया, राजेश टेकड़ीवाल, विपिन राणासरिया, रमाकांत हलवाई, आनंद टीबड़ा, अजीत राणासरिया, पंकज राणासरिया, विनोद सिंघानिया, रोहिताश्व बंसल, सुरेंद्र केडिया, नरेश परसरामपुरिया, अशोक बी. तुलस्यान, रमन पंसारी, श्याम गोयनका, विनोद कानोडिया, दिनेश चद्र अग्रवाल, गणेश हलवाई चिडावावाला, डॉक्टर डी.एन. तुलस्यान, नारायण जालान, राजकुमार तुलस्यान, अनिल खंडेलिया, मातादीन टीबड़ा, श्यामसुंदर जालान नुंवावाला, जुगल मोदी, ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, श्रवण केजडीवाल, राम गोपाल टीबड़ा, सीए पवन केडिया, प्रमोद तुलस्यान, शशांक तुलस्यान, प्रवीण गुप्ता पिलानी वाला, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं ट्रस्टीज बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभा के पश्चात सभी के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में सभी ने भाग लिया।