झुंझुनूं : बाबा गंगादास की द्वितीय पुण्यतिथि पर हुए विभिन्न आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  स्थानीय गौशाला रोड स्थित बाबा गंगा दास आश्रम बीबानी धाम में सप्त ऋषि महामंडल के सौजन्य से बाबा गंगादास की द्वितीय पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। जानकारी देते हुए सप्त ऋषि महामंडल अध्यक्ष पं०हरिकिशन शुक्ला ने बताया कि बाबा गंगादास महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर विद्वान पंडितों द्वारा बीबानी धाम के बाबा गंगादास आश्रम में पूजा अर्चना कर प्रसाद का आयोजन किया गया। बाबा गंगादास की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी गद्दी पर श्याम दास महाराज की विद्वान पंडितों द्वारा वेद पाठ कर शहर के गणमान्य लोगों के द्वारा विधिवत चादर पोशी की गई ।

इस मौके पर भाजपा नेता बबलू चौधरी एवं भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा का शहर वासियों द्वारा दुपट्टा पहना प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर परशुराम की पूजा अर्चना कर भगवान शिव का अभिषेक पूजन किया गया।

इस मौके पर एडवोकेट सुशील जोशी, पवन पुजारी, धर्मेंद्र जोशी, उमाशंकर महमियां, रामगोपाल महमियां, विनोद पुरोहित, गुड्डू पुरोहित, मुरली भिंडा, पूर्व नगर परिषद आयुक्त राजेंद्र जोशी, पवन पांडे, सीपी जोशी, रामू जोशी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, चंद्रकांत शुक्ला, अनिल जोशी, विकास जोशी, लक्ष्मीकांत जोशी, मनोहर धूपिया, शिवचरण पुरोहित, ललित जोशी, विकास पुरोहित, राकेश शहल, बबलू जोशी, संदीप सैन, नरेंद्र जोशी, हेमंत पुजारी, नारायण पुरोहित, गोविंद पुजारी, राकेश सोनी, मुकेश महमिया, आनंद पुजारी, राजकुमार निर्मल, नरेश पुरोहित, सुभाष आलडिया, कमलेश आलडिया, विवेक शुक्ला, मोहित शुक्ला, सुरेंद्र जोशी, राकेश सोनी, विजय कुमार जोशी, एडवोकेट पंकज बावलिया, आलोक ढंढ, राजेश ढंढ सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark