झुंझुनूं-चिड़ावा : सूने मकान से गहने व नगदी चोरी:पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश, वार्ड दस में दिया था वारदात को अंजाम

झुंझुनूं-चिड़ावा : पुलिस ने चिडावा वार्ड न 10 में सुने मकान से चोरी करने वाले आरोपी मनोज उर्फ मोनू (28) पुत्र रोहिताश निवासी धनावा थाना कोल जिला रेवाडी हरियाणा को गुरुवार को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार परिवादी वार्ड दस निवासी ओमवीर पुत्र मांगेराम ने रिपोर्ट दी कि उसके बच्चे 23 मार्च को गणगौर त्योहार पर गांव गए हुए थे और किरायेदार भी घर पर नहीं था।

24 मार्च को शाम को किरायेदार घर पर आया तो बताया कि घर खुला था और सामान बिखरा हुआ पड़ा है। सूचना पर परिवादी अपने बच्चों के साथ घर पहुंचा और पुलिस को बुलाया। घर का लॉक टूटा मिला और घर का सामान बिखरा पड़ा था। घर से दो सोने कि चैन, 2 सोने की अंगूठी, 1 मंगलसूत्र, 2 चांदी की पायजेब, एक बच्ची का उवदमल इंदा (गुलक) और 70 से 60 हजार रुपए नगद गायब मिले।

चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना चिड़ावा पर विशेष टीम का गठन किया जाकर शहर में आने वाले लिंक रास्तों व मुख्य सड़कों को चाक चौबंद कर टीम ने निगरानी की और घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए। वहीं, पूर्व में चोरी व नकबजनी में लिप्त आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई।

गिरफ्तार आरोपी से जेवरात, नगदी व अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget