भरतपुर : भरतपुर में दो मुस्लिम युवकों की हत्या के करीब 2 महीने बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए दोनों युवक पहाड़ी थाना इलाके के गांव घाटमीका के रहने वाले थे। वारदात के कुछ दिनों बाद पुलिस ने रिंकू सैनी नाम आरोपी को गिरफ्तार किया था। अब 10-10 हजार के इनामी मोनू राणा और गोगी को भी दबोच लिया गया है। आईजी गौरव श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।
आईजी ने बताया कि दोनों आरोपी उत्तराखंड के देहरादून के पास पहाड़ियों में छिपे थे। गुरुवार रात को इन्हें डिटेन किया गया था और शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। दोनों मुख्य आरेापी मोनू राणा और गोगी भिवानी के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि पांच टीम हरियाणा के अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही थी। हरियाणा के अलावा दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा में इनके मूवमेंट की जानकारी मिली थी। यहां भी दबिश दी, लेकिन यहां इनके बारे में जानकारी नहीं मिली।
बता दें कि पुलिस ने नासिर और जुनैद के हत्याकांड मामले में 8 लोगों की पहचान की थी। इन पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया था, लेकिन जब आरोपी हाथ नहीं आए तो सभी आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर 10-10 हजार रुपए कर दी गई। भरतपुर पुलिस की टीमें लगातार हरियाणा में जगह-जगह दबिश दे रही थीं।
हरियाणा गौ रक्षा दल का नाम आया सामने, नोटिस दिया
आईजी ने बताया कि फरारी के दौरान इन आरोपियों की कुछ लोगों ने मदद की थी, इनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। मोनू मानेसर को लेकर कहा कि उसका नाम एफआईआर और संदिग्ध लिस्ट में भी शामिल है। पूछताछ के बाद मोनू मानेसर के बाारे में पता चलेगा कि उसका कितना रोल है। वहीं, इस पूरे मामले में हरियाणा गौ रक्षा दल का नाम भी सामने आया है। इनके अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों का भी पूरे मामले में सहयोग रहा। ऐसे में उन्हें नोटिस जारी किया गया है और अब पूछताछ होगी।
5 लोगों पर केस, सभी हरियाणा के
गोपालगढ़ पुलिस के मुताबिक 15 फरवरी को जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने जुनैद-नासिर को किडनैप करके मारपीट और फिर उनकी हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हरियाणा के पांच लोगों पर आरोप लगाया गया। इनमें मुरथल के अनिल, मरोड़ा के श्रीकांत, फिरोजपुर झिरका के रिंकू सैनी, होटल के लोकेश सिंगला और मानेसर के मोनू उर्फ मोहित शामिल थे।
रिपोर्ट के मुताबिक जुनैद और नासिर के साथ कुछ लोगों ने अपहरण कर मारपीट की है। फिर अपने साथ ले गए और उनकी ही बोलेरो में जिंदा जला दिया। पुलिस ने 16 फरवरी को हरियाणा में उनके जले हुए शव बरामद किए थे।
भरतपुर के गोपालगढ़ थाने के SHO का वीडियो सामने आया था
इस पूरे मामले में भरतपुर के गोपालगढ़ थाने के SHO राम नरेश का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वह यह कहते दिख रहे थे कि सबूत मिटाने के लिए जुनैद और नासिर को जलाया गया। पिटाई से एक की मौत तो पहले ही हो चुकी थी। मृतक जुनैद राजस्थान पुलिस का इनामी बदमाश था।
सबूत मिटाने के लिए लगाई थी बोलेरो में आग
केस की जांच कर रहे SHO राम नरेश वीडियो में यह भी कहते नजर आ रहे थे कि कथित गौ-रक्षकों ने सबूत मिटाने के लिए नासिर और जुनैद को बोलेरो में बैठाकर जला दिया था।
वीडियो में SHO दो अन्य के भी नाम ले रहे थे
वीडियो में गोपालगढ़ SHO यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस मामले में हरियाणा निवासी मोनू राणा और विकास आर्य की भी भूमिका है। ये भी हरियाणा के रहने वाले हैं।