झुंझुनूं : राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय परीक्षा इस बार पीटीईटी 2023 का परीक्षा का आयोजन 21 मई को होगा।
परीक्षा का जिम्मा इस बार गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाडा को मिला है। यह परीक्षा पूरे राज्य में एक साथ एक ही दिन 21 मई 2023 को आयोजित की जा रही है।
जिलों में बनाएं संयोजक
विवि ने सभी जिलों में आयोजन के लिए जिला समन्वयक घोषित कर दिए हैं। राज्य में दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए, बीएससी, बीएड में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रेल है।
कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण या इस वर्ष परीक्षा देने वाले चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड में एवं स्नातक उत्तीर्ण या इस वर्ष अंतिम वर्ष में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी दो वर्षीय बीएड में प्रवेश के लिए पात्रता रखते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रेल रखी गई है।
फैक्ट फाइल
संभावित परीक्षा केंद्र: स्वयं का जिला
विशेष ध्यान रखने बिंदु: नाम, पिता का नाम, माता का नाम, केटेगरी, फोटो, साइन सही से भरना एवं अपलोड करना।
परीक्षा: दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए, बीएड एवं बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा।
पात्रता: (बीएड के लिए) स्कूल में पढ़ाए जाने वाले दो विषयों के साथ बीए बीएससी, बीकॉम, एमए, एमकॉम, एमएससी।
चार वर्षीय कोर्स के लिए कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण या इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित।
पात्रता के लिए न्यूनतम प्रतिशत
सामान्य/ईएसडब्ल्यू/ओबीसी (क्रीमी लेयर): 50 प्रतिशत
सभी आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा, परित्यक्या: 45 प्रतिशत