जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ गणेशपुरा चिंता मुक्त बालाजी धाम पर महात्मा ज्योतिबा फुले जन्मोत्सव ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलित करके हनुमान चालीसा पाठ के बाद महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
जिसमें सर्वप्रथम ब्रह्मचारी गणेश चेतन महाराज ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि महात्मा ने किस तरह संघर्ष करके महिला शिक्षा के की अलख जगाई, किसानों के लिए आंदोलन किए दलित उत्थान के लिए आंदोलन किए कुप्रथा को बंद कराया , किस प्रकार संघर्ष भरा जीवन जिया, नवलगढ़ ऑटो रिक्शा यूनियन संरक्षक केडी चोबदार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सावित्रीबाई फुले ने महिला शिक्षा में जो कार्य किया उससे महिलाओं के जीवन में बड़ा सुधार हुआ आज बड़े-बड़े पद पर बैठकर महिलाए शोभायमान हो रही है, समाजसेवी विजयपाल मलोवा ने कहा जब महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे थे तब ज्योतिबा फुले को उस समय परिवार ने घर से निकाल दिया था फिर भी संघर्ष करके महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया।
आंदोलन किए, छुआछूत को कुप्रथा को बंद कराया तथा भीमराव अंबेडकर ने जिनको गुरु मानकर उनके बताए लक्ष्य को आगे बढ़ाया और हमें भी उन्हें पद चिन्हों पर चलना सिखाया, सरपंच राजेंद्र सैनी बागोरिया की ढाणी ने कहा समाज के संघर्षों कि आज उपलब्धि के रूप में जीत हुई है जिसके कारण आज फूले जयंती पर अवकाश घोषित किया गया, वही गणेशपुरा के गणमान्य नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद पुष्पमाला अर्पण करते हुए ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले अमर रहे के जयकारे लगाएं, एवं महात्मा ज्योतिबा फुले के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर नरेश कुमार सैनी, सुभाष चोबदार, सांवरमल सैनी, गिरधारी लाल सैनी, नंदलाल चोबदा,र पंकज विनिवेश, प्रदीप, मोनू और समस्त मोहल्ले वासी उपस्थित थे।