जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : पुलिस थाना सदर झुंझुनूं द्वारा तीन बड़ी कार्यवाही की गई। मोबाईल चोरी के मुल्जिम को किया गिरफ्तार व मोबाईल किया बरामद, अवैध बजरी परिवहन के फरार मुल्जिम को किया गिरफ्तार, एक गिरफ्तारी वारन्टी को किया गिरफ्तार।
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुंझुनूं मृदुल कच्छावा, IPS के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झुंझुनूं डॉ. तेजपाल सिंह RPS एवं पुलिस उप अधीक्षक महोदय, वृत शहर झुंझुनूं शंकरलाल छाबा RPS के निकट सुपरविजन में मन् थानाधिकारी पुलिस थाना सदर झुंझुनूं महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम द्वारा:
1. मोबाईल चोरी के मुल्जिम को किया गिरफ्तार व मोबाईल किया बरामदः
10 अप्रैल 2023 को परिवादी अशोक पुत्र लखूराम निवासी मालसर थाना जैतसर जिला श्रीगंगानगर ने उप. थाना होकर रिपोर्ट पेश कि 09 अप्रैल 2023 को रात्रि में भुरासर का बास में श्योराण हॉटल के बाहर चारपाई डालकर सो रहा था प्रार्थी का मोबाईल चारपाई पर रखा हुआ था जिसमें दो सीम थी। जिसको चुरा लिया गया । इत्यादि पर प्रकरण संख्या 124 / 23 धारा 379 भादस में दर्ज किया जाकर प्रकरण हाजा में चोरी किये मोबाईल व मुल्जिम की तलाश हेतु गठीत टीम द्वारा प्रकरण हाजा के चोरी मोबाईल व मुल्जिम को तलाश कर त्वरीत कार्यवाही करते हुये मुल्जिम संदीप कुमार पुत्र कुलबीर, निवासी इण्डाली पुलिस थाना बगड जिला झुंझुनूं दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर मुल्जिम संदीप से चोरी किया गया मोबाईल बरामद किया गया। अभियुक्त को पेश न्यायालय किया गया।
2. अवैध बजरी परिवहन के फरार मुल्जिम को किया गिरफ्तार:
थाना हाजा पर अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दौरान दर्ज प्रकरण संख्या 107 / 23 में मकै पर से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा अभियुक्त को तलाश हेतु आसूचना संकल की गई व अभियुक्त की दस्तायाबी हेतु संभावित स्थानो पर दबिश की जाकर अभियुक्त महेन्द्र कुमार सैनी पुत्र नानुराम, निवासी काला कांकरा तन नेवरी थाना गुढा जिला झुंझुनूं को दस्तायाब किया जाकर प्रकरण हाजा में बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया ।
3. एक गिरफ्तारी वारन्टी को किया गिरफ्तार:
थाना हाजा पर आमदाशुदा गिरफ्तारी वारंट अजय कुमार पुत्र महावीर प्रसाद, निवासी भीमसर थाना सदर झुंझुनूं की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया गठीत टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई गठीत टीम द्वारा वारंटी अजय कुमार को तलाश किया जाकर गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया ।
गठित टीम
महेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं, नन्दलाल एचसी नं. 49 पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं, राजकुमार कानि 2547 पुलिस थाना सदर जिला झुंझुनूं, उमेश कानि. नं. 346 पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं, मदन कानि नं. 678पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं, राकेश कुमार कानि 220 पुलिस थाना सदर झुंझुनूं, अशोक कुमार कानि 360 पुलिस थाना सदर झुंझुनूं
गिरफ्तार मुल्जिमान
1. संदीप कुमार पुत्र कुलबीर, निवासी इण्डाली पुलिस थाना बगड जिला झुंझुनूं
2. महेन्द्र कुमार सैनी पुत्र नानुराम, निवासी काला कांकरा तन नेवरी थाना गुढा जिला झुंझुनूं
3. अजय कुमार पुत्र महावीर प्रसाद, निवासी भीमसर थाना सदर झुंझुनूं