झुंझुनूं-नवलगढ़ : पुलिस द्वारा एक आरोपी को किया गया गिरफतार:फर्जी स्टेट ग्राण्ट पट्टे के आधार पर जमीन के बेचान का मामलाः नवलगढ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-नवलगढ़ : जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा I.P.S द्वारा जिले में गम्भीर किस्म की सम्पति संबंधी वारदातों के त्वरित खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस उप अधीक्षक वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ़ के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई।

घटना का विवरण :

 11 फरवरी 2023 को परिवादी मायाराम सोनी निवासी नवलगढ़ द्वारा एक रिपोर्ट पेश की गई कि करबा नवलगढ़ के कोठी रोड नवलगढ स्थित वार्ड न. 25 पुराना में मेरा पुश्तैनी भूखण्ड स्थित है। जिसका पट्टा जो कि 21 अगस्त 1951 को प्रार्थी के पूर्वज सुरजमल भोलाराम सुनार के नाम से जारी किया गया है। जबकि मुझे जानकारी में आया है कि इस भूखण्ड का रजिस्ट्रार कार्यालय नवलगढ़ में नत्थू मोहम्मद पुत्र यासीन, निवासी नवलगढ़ के द्वारा फर्जी पटटे के आधार पर रजनीश कुमार पुत्र नेमीचंद जाट निवासी कारी तथा सुरेन्द्र कुमार पुत्र नौरंग सिंह जाट निवासी वार्ड न. 03, नवलगढ़ के पक्ष में दिनांक 18 जनवरी 2023 को विक्रय पत्र तस्दीक करवा दिया गया है। इन लोगों ने एक नाजायज गिरोह जो फर्जी पटटे बनाने में निपुण है, जिनके सहयोग से फर्जी दस्तावेज बनाकर एक फर्जी पट्टा तैयार किया गया है जिसके आधार पर रजिस्ट्री करवाई गई है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही करें ईत्यादि रिपोर्ट पर मु.न. 71 / 2023 धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120बी भादस में कायम कर सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :

1. प्रकरण में परिवादी की रिपोर्ट पर अविलंब प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा दस्तावेजों के संबंध में अनुसंधान किये जाने पर नत्थू मोहम्मद द्वारा रजिस्ट्री में काम में लिया गया पट्टा पूर्णतः फर्जी पाया गया। जिसके आधार पर आरोपी को बाद पूछताछ जुर्म कबूल करने पर हिरासत में लिया गया।
2. प्रकरण में गिरफतारशुदा आरोपी नत्थू मोहम्मद से अपराध के संबंध में और अनुसंधान किया जा रहा है जिसको बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।

गिरफतारशुदा आरोपी का विवरण :

नत्थू मोहम्मद पुत्र यासीन, निवासी वार्ड न. 14, मोचियों का मोहल्ला

>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
Light
Dark