झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर शनिवार को सर्व समाज के लोगों की ओर से आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पूरे कस्बे में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। रैली के शुभारंभ से पहले कस्बे के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में सभा का आयोजन किया गया।
खेतड़ी को जिला बनाने की मांग
प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी जिला बनने की सभी शर्तें पूरी कर रहा है। इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते खेतड़ी को दरकिनार किया जा रहा है। आमजन की भावनाओं को देखते हुए खेतड़ी को जिला बनाने की जरूरत है। ऐसे में सरकार को जिला बनाने को लेकर आवश्यक कदम उठाना चाहिए और क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए खेतड़ी को नवगठित जिलों की लिस्ट में शामिल करना चाहिए।
भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी रियासत कालीन समय में जयपुर स्टेट के बाद दूसरी सबसे बड़ी रियासत हुआ करती थी, लेकिन राजनीतिक उदासीनता के चलते खेतड़ी को दरकिनार किया गया है। खेतड़ी को जिला नहीं बनाए जाने व नीमकाथाना जिले में शामिल करने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति की ओर से पिछले कुछ दिनों से एसडीएम कार्यालय के सामने धरना व अनशन कर विरोध जताया जा रहा है। इसके बावजूद भी सरकार लोगों की मांग को अनसुना कर रही है।
आंदोलन की दी चेतावनी
बसपा नेता मनोज घुमरिया प्रदेश सरकार आमजन की भावनाओं को नहीं समझ कर क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रही है। सरकार की ओर से बनाए गए कोटपूतली, नीमकाथाना जिला खेतड़ी रियासत के अधीन हुआ करते थे। यदि जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो क्षेत्र के लोगों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह तोमर, उमेद सिंह निर्वाण, हरिओम सिंह, ईश्वर पांडे, डॉ. सोमदत्त भगत, पूर्व चेयरमैन विजेश शाह, कालीचरण गुप्ता, सतनारायण भार्गव, राजेंद्र सिंह, गुड्डी देवी, गजेंद्र जलंद्रा, जितेंद्र सिंह, नंदकिशोर, नगेंद्र सिंह सोढा, दिनेश सोनगरा, कपिल जांगिड़, धर्मा पहलवान, महेंद्र छावड़ी, ईश्वर सैनी, अनिल गुप्ता, मिट्ठू शर्मा, निकेश पारीक सहित अनेक लोग मौजूद थे।