झुंझुनूं-पिलानी : डॉक्टर्स के आंदोलन के खिलाफ युवाओं की रैली:पिलानी में राइट टू हेल्थ बिल का समर्थन किया, डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील

झुंझुनूं-पिलानी : आरटीएच को लेकर प्रदेश भर में डॉक्टरों के आन्दोलन के विरोध में युवाओं ने रैली निकाली और बाद में भगत सिंह सर्किल पर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाया।

“आम जनता, पिलानी” के बैनर तले निकाली गई रैली में युवाओं ने हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। रैली का नेतृत्व कर रहे अनुराग जोया और समंदर सिंह छापड़ा ने राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल प्रदेश के लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगा, खासतौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को इस बिल से बड़ी राहत मिलेगी। डॉक्टरों की हड़ताल को अमानवीय बताते हुए अनुराग जोया कहा कि जो भी डॉक्टर्स बिल के विरोध में हड़ताल पर हैं वे मानव सेवा की शपथ लेने के बावजूद आज अपने दोहरे चरित्र का प्रमाण दे रहे हैं।

रैली में डॉक्टरों से अपील भी की गई कि अपने पेशे की गरिमा को समझते हुए सभी डॉक्टर जल्द काम पर वापस लौटें। राइट टू हेल्थ बिल के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए सरकार से डॉक्टरों की हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए शीघ्र कोई बीच का रास्ता निकालने की मांग की गई।

इस मौके समंदर सिंह छापड़ा, सुरेश, अनिल महला, जबर सिंह, देवकीनंदन देवना, संजय चौहान, रामवतार सैनी, अनिल पायल, अजीज खान सहित बड़ी संख्या में पिलानी के प्रबुद्ध जन व युवा मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget