झुंझुनूं-उदयपुरवाटी(गुढ़ागौड़जी) : राजस्थान के झुंझुनूं जिले के भोड़की गांव में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर के तीन साल के बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के आदेश धानक ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ भोड़की में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है।
वह अपने तीन साल के बेटे मयंक को अपने पास सुला कर ईंट बनाने का काम कर रहा था। अचानक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बच्चे को कुचल दिया। उपचार के लिए उसे गुढा सीएचसी ले जाया गया। वहां से झुंझुनूं और बाद में जयपुर रेफर किया गया। जयपुर में इलाज के दौरान मयंक की मौत हो गई। लाडले की मौत के बाद माता-पिता बेसुध हो गए।
उल्लेखनीय है झुंझुनूं जिले के ईंट भट्टों की नियमित जांच नहीं हो रही। चिड़ावा क्षेत्र के ईंट भट्टे पर पहले भी एक बालक की मौत हो चुकी है। तब बालक भट्टे की आग में गिरने से जिंदा जल गया था। कई मौत होने के बावजूद प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा।