जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : कृषि भूमि के रहन हेतु राजस्व विभाग द्वारा विकसित “कृषि ऋण रहन पोर्टल” पर चल रही तकनीकी समस्याओं के चलते कृषि ऋण के रहन दर्ज करने में किसानों और बैंकों को दिक्कतें आ रही थी। जिसके समाधान को लेकर जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी लगातार प्रयासरत थे। शुक्रवार को इस संबंध में राजस्व एवं भू प्रबंध विभाग के विशिष्ट शासन सचिव राजेंद्र विजय ने यह आदेश जारी किए हैं कि पोर्टल में तकनीकी समस्याओं के स्थाई समाधान होने तक पूर्व की तरह ऑफलाइन प्रपत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि इससे जिले के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और कृषि ऋण ऑफलाइन भी दर्ज हो सकेंगे। समस्या का समाधान होने पर कार्यवाहक लीड बैंक मैनेजर संजय सैनी और राजस्थान सरकार की हिस्सेदारी वाले बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन सिहाग ने भी जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी का आभार जताया है।