जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : शहर में गणगौर महोत्सव मनाया गया। अंचल में गणगौर का पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय समेत कस्बों व गांवों में गणगौर की सवारी निकाली गई। जिला मुख्यालय पर श्रीगोपाल गोशाला के तत्वावधान में शुक्रवार को गणगौर की सवारी धूमधाम से निकाली गई।
भा.ज.पा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भाम्बू ने श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू से निकली गणगौर की शाही सवारी और महा पूजन के कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाग लिया। छावनी बाजार चौक में हुई पूजा में बड़ी संख्या में ताराचंद गुप्ता, सम्पत चुड़ैलेवाल, ललित जोशी, उपखण्ड अधिकारी सुप्रिया, प्रमोद खंडेलिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह सहित शहर के प्रबुद्ध व वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। शहर के लोगों में एक विशेष प्रकार का उत्साह, उमंग व आनंद हिलोरे ले रहा था। जगह जगह पर स्त्रियों ने मां गौरी की पूजा की।
गणगौर की सवारी गोशाला से शुरू होकर लावरेश्वर एवं श्याम मन्दिर, चुणा का चौक, राणी सती रोड होते छावनी बाजार पहुंची। इससे पहले बारिश के कारण गणगौर सवारी को बीच में रोकना पड़ा। उसके बाद फिर से गणगौर की सवारी शुरू हुई।
नेमीचंद अग्रवाल ने बताया मौके पर दिल्ली की टीना, रेखा एवं त्रिलोकी ग्रुप द्वारा झांकिया सजाई गई व मार्ग में जगह-जगह नृत्य नाटिकाओं का मंचन किया गया।
इस दौरान ऊंट, घोड़ों का लवाजमा गाजे बाजे के साथ था। जोशिया का गट्टा पर मेला लगा। इसके बाद सवारी गुदड़ी बाजार, कपड़ा बाजार होते हुए शंकरदास के आश्रम-समस तालाब पहुंची।
समस तालाब सेवा समिति द्वारा पुष्प वर्षा की गई। यहां पर मेला भरा। यहां पूजा अर्चना की जाएगी। जिसके बाद गणगौर विसर्जन की परंपरागत रस्म निभाई जाएगी।