जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला शिक्षा अनुदेशक संघ द्वारा राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार को 21 किलो की माला बनाकर जिला शिक्षा अनुदेशक की टीम ने उनका अभिनंदन किया एवं साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में झुंझुनू जिले के सभी शिक्षा अनुदेशक एवं शहर के गणमान्य नागरिक गण मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सदैव राजस्थान के मदरसों को विकसित करने और मॉडल बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने तीनों कार्यकाल में मदरसों का सैदव सहयोग किया है। श्री एम डी चोपदार ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने इस बार भी 500 स्मार्ट क्लास दी है और पिछले बजट में भी स्मार्ट क्लास दी है। मुख्यमंत्री महोदय ने अपना वादा निभाया है और उस वादे के अनुरूप मदरसा पैरा टीचर्स को शिक्षा अनुदेशक बना दिया एवं उनका मानदेय बढ़ा दिया।साथ ही 6843 पदों की भर्ती की घोषणा कर दी एवं शिक्षा विभाग की तर्ज पर सभी मदरसों में बच्चों को दो-दो ड्रेस मिलेगी ये भी मुख्यमंत्री जी ने घोषणा कर दी है और श्री एम डी चोपदार ने कहा कि मैं मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए, उन्हें मॉडल बनाने के लिए और इंग्लिश मीडियम बनाने के लिए प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि राजस्थान भर में 100 मॉडल मदरसे से बनाए जाएंगे जिनके लिए भामाशाहों से संपर्क कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मंच पर दरगाह कमरुद्दीन शाह के गद्दी नशीन एजाज नबी साहब, झुंझुनू नगर परिषद के पूर्व सभापति खालीद हुसैन, हज कमेटी के जिला संयोजक मतलूब अली चायल, भीमसर के सरपंच मुबारक अली हैबत, कांग्रेस नेता जाकिर झुंझुनूवाला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीस अहमद और जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र यादव मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हमीद खान ने किया।