झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जमालपुर निवासी भारतीय सेना में कार्यरत अनिल गुर्जर को शौर्य का परिचय देने पर सेना की ओर से सेना मेडल से नवाजा गया है। शनिवार को सैनिक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया। इसके साथ ही हरियाणा सीमा से गांव तक बाइक रैली निकाल कर ले जाया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर थे,जबकि अध्यक्षता प्रभु राजोता ने की।
कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले ग्रामीणों ने सैनिक अनिल गुर्जर को टीबा बसई स्थित हरियाणा सीमा से उसके पैतृक गांव जमालपुर तक बाइक रैली के साथ ले जाया गया। इसके बाद गांव में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीणों ने सैनिक अनिल गुर्जर का साफा व मालार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता इंजी.धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि झुंझुनू जिले में देश सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज भी खेतड़ी तहसील के अनेक युवाओं सरहद पर अपनी सेवा दे रहे हैं।
अनिल गुर्जर ने सेना में रहते हुए बहादुरी एवं साहस का परिचय दिया,जिस पर इनको सेना की ओर से मेडल देकर नवाजा गया है। यह पूरे उपखंड के लिए गर्व की बात है। सैनिक अनिल गुर्जर पुलवामा हमले में मास्टरमाइंड को ढेर करने वाले शहीद श्योराम गुर्जर के साथ उनकी यूनिट में ही कार्यरत थे। शहीद श्योराम गुर्जर की वीरता और साहस के परिचय को देखते हुए आर्मी दिवस पर उनको सेना की ओर से मरणोपरांत सेना मेडल से नवाजा गया था।
सैनिक अनिल गुर्जर सेना की ओर से 29 मई 2022 में पुलवामा में चलाए गए एक ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिस पर भारतीय सेना की ओर से 26 जनवरी को पुलवामा में हुए आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सेना मेडल से नवाजा गया है। अनिल गुर्जर के पिता भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस मौके पर रूपचंद सिराधना, ख्यालीराम पुर्व सरपंच, हनुमान चोपड़ा, हनुमान मुकदम, बनवारी बावता, गुरुदयाल चोपड़ा, हनुमान, रामेश्वर बावता, शीशराम मास्टर, रामौतार फागणा, श्योराम चनेजा, जगदीश जिनदड, महेंद्र बावता, मुंशी बावता, रामौतार बावता, मुकेश, सुरेश, अमरसिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।