झुंझुनूं-खेतड़ी (ढाणी भरगोड़ी) : संजयनगर ग्राम पंचायत की ढाणी भरगोड़ी के हीरामल देवनारायण महाराज मंदिर परिसर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा नेता व समाज सेवी मनोज घुमरिया थे। अध्यक्षता पूर्व सरपंच हनुमान जाखड़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बनवारी सैनी, मालाराम सैनी, मनीराम सैनी, फुलचंद सैनी, प्रहलाद मीणा, गोकुलसिंह राजपूत, महावीरसिंह सैनी, सुरेंद्र फौजी, श्योराम हवलदार, भगवान पूर्व सरपंच, श्रवण सैनी, सुरेश शास्त्री, शीशपाल मौजूद थे। हीरामल देवनारायण महाराज मंदिर के पुजारी मूलाराम सैनी ने विधिवत रूप पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने मनोज घुमरिया का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। घुमरिया ने ढाणी में पानी की समस्या को देखते हुए पांच सौ मीटर पानी की पाईप लाईन डलवाने व हीरामल देवनारायण महाराज मंदिर के बरामदे का निर्माण कार्य जल्द करवाने की घोषणा की। घुमरिया ने कहा कि आगे भी गांव वालों के लिए तैयार रहूंगा।
इस मौके पर रामस्वरूप सैनी, रोहिताश सैनी, ताराचंद पदेवा, सोहनलाल, उमरदीन, नयुमुदिन, छोटूराम सैनी, फुलचंद सैनी, पूरणमल मरोड़िया, रमेश मेघवाल, सुगनलाल सैनी, रामनिवास, नागरमल, जगराम, रामवतार मीणा, मनीराम लांबा, भुपेंद्र, सुरेंद्र सैनी, ज्ञानीराम सैनी, रोहिताश सैनी, झाबरमल शर्मा, रामस्वरूप, हजारी, गोपाल घुमरिया, सुशील कुमार, नवल चौधरी, बलबीर छापोला आदि मौजूद थे।