H3N2 वायरस को लेकर सतर्क हुए लोग:पिलानी के व्यापारियों ने बाजार में बांटे मास्क, लोगों को बताया नए वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके

पिलानी-झुंझुनूं : देश में कोविड की तरह फैल रहे H3N2 इन्फ्लूएंजा से पहली बार मौतों की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लुएंजा के एक-एक मरीजों की मौत हुई है। ​​​​​​ऐसे में ​पिलानी के युवा व्यापारियों ने आज कस्बे के मुख्य बाजार में मास्क बांट कर लोगों को मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

बाजार में स्कूल जाते हुए बच्चे को मास्क पहनाते हुए पिलानी के युवा व्यापारी।
बाजार में स्कूल जाते हुए बच्चे को मास्क पहनाते हुए पिलानी के युवा व्यापारी।

मुख्य बाजार में आज महावीर प्रसाद शर्मा, विकास कुमार, कैलाश कुमार, केदार कुमार, श्रवण कुमार, गोविंद पांडे, कुलदीप सिंह, अशोक कुमार सेन ने व्यापारियों, ग्राहकों, राहगीरों व स्कूली बच्चों को मास्क बांटे। युवा व्यापारी विकास कुमार ने लोगों को बताया कि मास्क का उपयोग कर इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।

कैसे फैलता है?

H3N2 इन्फ्लुएंजा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने या किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा बात करने पर निकलने वाली बूंदों के माध्यम से भी फैलता है। यह तब भी फैल सकता है जब कोई किसी ऐसी सतह के संपर्क में आने के बाद अपने मुंह या नाक को छूते हैं, जिस पर वायरस लगा होता है। गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, बुजुर्ग, वयस्कों, और पहले से ही किसी रोग से पीड़ित लोगों को इस वायरस के संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

29 Mar
73°F
30 Mar
54°F
31 Mar
52°F
1 Apr
63°F
2 Apr
70°F
3 Apr
65°F
4 Apr
52°F
29 Mar
73°F
30 Mar
54°F
31 Mar
52°F
1 Apr
63°F
2 Apr
70°F
3 Apr
65°F
4 Apr
52°F
Light
Dark