झुंझुनूं-खेतड़ी : बबाई से भिवानी जाने वाली ट्रांसमिशन लाइन चोरी:चोरों ने 17 सौ मीटर तार को किया चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस थाने में बबाई से भिवानी जा रही 400 केवी की बिजली सप्लाई लाइन के प्रोजेक्ट मैनेजर की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ 17 सौ मीटर तार चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि सैमूरी इलाहाबाद निवासी नागेंद्र कुमार पटेल ने रिपोर्ट दी कि वह भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 400 केवी बबाई से भिवानी जाने वाली ट्रांसमिशन लाइन का मैनेजर है। भिवानी से बबाई के बीच लाइन डालने का कार्य टाटा प्रोजेक्ट को आवंटित किया हुआ है, जिसके तहत लाइन के तार खिंचाई का कार्य चल रहा है।

रामकमारपुरा पंचायत के पानीता धाम भैरव मंदिर के पास बिजली के खंभों पर तार खींचने का काम चल रहा है, जिसको लेकर वहां काफी संख्या में तारों के ड्रम रखे हुए है। 23 फरवरी की रात करीब दो बजे अज्ञात चोर बिजली के वायर ड्रम में से 1735 मीटर एसीएसआर तार चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि उक्त सामान की देखरेख को लेकर चौकीदार समीर अली को नियुक्त कर रखा है, जिसको घटना के बारे में सूचना तक नहीं लगी।

दूसरे दिन, जब कार्य करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर ने देखा, तो ड्रम से 1735 मीटर तार गायब पाया गया। इस दौरान मौके पर कटा हुआ तार और वाहन के टायर के निशान भी छपे हुए है। चोरी की वारदात के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर की ओर से बबाई पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने थाने पर उपस्थित होकर सीआई विनोद सांखला से मिलकर स्थिति से अवगत करवाया। जिस पर सीआई ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

सीआई ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ बिजली लाइन के तार चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस की एक टीम बनाकर मौके पर भेजी गई है। मौके की स्थिति देखने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी तथा उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget