सीकर : नेक्सा एवरग्रीन के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया

सीकर : गुजरात में धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर शेखावाटी के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार हुए 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है। ठगी करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े लोगों ने गुरुवार शाम को सीकर के सदर थाना इलाके में 10.50 लाख की ठगी का मामला दर्ज करा रखा है। सीकर पुलिस अब मामले की छानबीन गुजरात जाकर इन्वेस्टिगेशन करेगी।

नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में पैसा निवेश करवाने के नाम पर लोगों से करीब एक हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले कंपनी डायरेक्टर सहित चार मुख्य आरोपियों को शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में पेश कर 7 दिन की रिमांड पर लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसपी रामचंद्र मूंड ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने गुजरात के धोलेरा सिटी के पास कुछ जमीनें खरीदी थी और ऑफिस आदि बनाए थे, आरोपियों को पूछताछ के साथ ही अब अहमदाबाद, गुजरात भी लेकर जाएंगे।

सीकर के सदर थाना इलाके के रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने रिपोर्ट देकर बताया है कि नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी के जरिए गुजरात में धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट पर अच्छा प्रोफिट मिलने का झांसा देकर भगवान सिंह ने उसके और अन्य दो लोगों के कुल 10.50 लाख रुपए इन्वेस्ट करवा दिए। 24 जनवरी के बाद प्रॉफिट आना भी बंद हो गया। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े लोगों द्वारा जिले में अब तक ठगी करने के 30 मामले दर्ज हो चुके हैं। सभी मामलों में जांच डिप्टी लेवल ऑफिसर कर रहे है। पुलिस अब कंपनी के ऐप बनाने वाले लोगों की तलाश में जुटी है। जिससे कि ठगी का शिकार हुए लोगों और ठगी की पूरी राशि का पता चल सके। सीकर एडिशनल एसपी रामचंद्र मूंड ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी रणवीर, सुभाषचंद्र, ओपेंद्र और अमरचंद को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उन्हें 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है। अब मामले में इन्वेस्टिगेशन के लिए पुलिस टीम गुजरात जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget