झुंझुनूं : गुरुवार को ज़िला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से झुंझुनूं एसी – एसटी अत्याचार विरोधी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ज़िले के विभिन्न प्रकरणों में दर्ज मामलों जैसे बिसाऊ थाने के टाई की नाबालिग बेटी का अपहरण, मालसीसर थाने की बाग़पाडतन ढ़ानी के युवक के साथ मारपीट व जातिसूचक गलियों का मामला तथा उदयपूरवाटी थाने के सराय में नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं आदि पर आवश्यक कार्यवाही हेतु अपनी माँगो का ज्ञापन दिया गया।
संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष डॉ कमल मीणा ने बताया की इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष प्रो. जयलाल सिंह उपाध्यक्ष डॉ कमल मीणा, प्रदीप चंदेल, कोषाध्यकक्ष देवकरण सिंह, संपत बारूपाल, रामप्रासाद आला, दयानंद, राहुल झिरवाल आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय ने तुरंत प्रभाव से सभी दर्ज मामलों पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया, तथा उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी एसे सभी गंभीर प्रकृति के मामलों और ज़िला पुलिस संवेदनशीलता के साथ सख़्त कार्यवाही करेगी।