झुंझुनूं-सिंघाना : पेयजल लाइन टूटने से सड़क टूटी:पीडब्ल्यूडी अधिकारी बोले- जलदाय विभाग को सूचना देने के बाद नहीं सुधारी लाइन, थाने में करवाई जाएगी एफआईआर

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना-जयपुर स्टेट हाईवे 13 पर बीच सड़क में पेयजल लाइन लीकेज होने से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। जलदाय विभाग द्वारा पेयजल लाइन ठीक नहीं करवाने के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना बहने वाले पानी से सड़क क्षतिग्रस्त को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने जलदाय विभाग को अवगत भी करवा दिया, लेकिन जलदाय विभाग द्वारा पेयजल लाइन ठीक कराने को लेकर कोई जहमत नहीं उठाई जा रही है। अब पीडब्ल्यूडी विभाग थाने में एफ आई आर कराने की तैयारी कर रहा है।

सड़क के बीच गड्ढे होने से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन पीडब्लुडी विभाग और जलदाय विभाग एक दुसरे पर जिम्मेदारी डाल अपना पल्ला झाड़ रहे है। टूटी सड़क को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं होने से आमजन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्टेट हाईवे में पेयजल लाइन टूटने से गड्ढे बने हुआ है, लेकिन ना तो लाइन को ठीक किया जा रहा और ना ही गड्ढो को ठीक किया जा रहा है।

सड़क में टूटी पेयजल लाइन को लेकर निकलने वाले पानी से बनवास के लोगों के सामने पेयजल की समस्या भी बन रही है तो पीडब्ल्यूडी और जलदाय विभाग इस समस्या को लेकर अनजान बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार सिंघाना से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे 13 पर बनवास के पास बीच सड़क में एक पेयजल की लाइन पिछले काफी दिनों से लीकेज हो रही है। पेयजल लाइन के पाइप टूट जाने से रोजाना उसमें से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पर रोजाना सप्लाई खोलने के दौरान बहने वाले पानी से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसको लेकर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क टूटी पेयजल लाइन की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन दोनों विभागों के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीच सड़क में टूटी पेयजल लाइन एक घुमावदार मोड़ के पास होने के कारण सड़क मे बना गड्ढा वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता है।

पीडब्ल्यूडी एईएन अशोक यादव ने बताया कि स्टेट हाईवे में टूटी पेयजल लाइन को ठीक कराने को लेकर जलदाय विभाग और एचसीएल को कई बार सूचित किया जा चुका है, लेकिन दोनों ने ही मामले को गंभीरता से नहीं लिया। अब पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से उनके खिलाफ थाने में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया जाएगा।

वहीं पीएचईडी एक्सईएन विक्रम सिंह ने सड़क में पेयजल लाइन टूटी होने की जानकारी नहीं होने की बात कही है, जबकि पिछले एक माह से स्टेट हाईवे की सड़क में पेयजल लाइन टूटने से पानी बह रहा है। इस दौरान उन्होंने जल्द ही दिखाकर लाइन को ठीक कराने का बात कही है।

>
Pozega
25 ožu.
16°C
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
>
Pozega
25 ožu.
16°C
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark