हरियाणा-नारनौल : नारनौल में होलिका दहन हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत:मांदी में करंट से 70 प्रतिशत झुलसी थी; मृतकों की संख्या 2 हुई

हरियाणा-नारनौल : हरियाणा के नारनौल के गांव मांदी में होलिका दहन के समय 11 हजार वोल्टेज बिजली लाइन टूट कर गिरे तार से झुलसी बुजुर्ग महिला कलावती की इलाज के दौरान मौत हो गई है। करंट से महिला 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गई थी।पीजीआई रोहतक में उसका इलाज चल रहा था। इस हादसे में 7 वर्षीय बच्ची महक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अब इस हादसे में मृतकों की संख्या दो हो गई है। मामले में बिजली निगम कर्मियों पर केस दर्ज किया गया है।

गांव मांदी में मंगलवार देर शाम आंगनबाड़ी केंद्र के निकट होली दहन किया गया था। इस दौरान ग्रामीणों ने होली दहन स्थल के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की झुलती जर्जर बिजली की लाइन के खतरे को देखते हुए ढाणी बाठोठा स्थित पावर हाउस पर जाकर वहां मौजूद कर्मचारी व अधिकारी से बिजली से बिजली सप्लाई बंद करने को कह कर वापस आए थे। इसके बाद ही ग्रामीणों ने होली दहन किया था।

इस दौरान होली दहन की आग से 11 हजार वोल्टेज बिजली लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गई थी। तार टूट कर गिरने से इसमें दौड़ रहे करंट से झुलसने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करंट से झुलसने से 7 वर्षीय बच्ची महक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 65 वर्षीय कलावती पत्नी रामकिशन 70 प्रतिशत, सरोज तथा विकास 50 प्रतिशत झुलस गए थे। इनके अलावा उर्मिला भी करंट से झुलस गई थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget